Vastu Tips for Terrace :अधिकतर लोग घर को खूब साफ-सुथरा रखते हैं, पर घर की छत को ऐसा ही छोड़ देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई लोग तो छत पर कबाड़ भी रख देते हैं. उनको लगता है कि घर का जो भी खराब और टूटा-फूटा सामना है उसको छत पर रखना सही होता है, क्योंकि वहां कोई आता ही नहीं है और किसी की नजर भी नहीं पड़ती. पर ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता. अगर आप भी इस तरह से करते हैं, तो इन गलतियों के कारण घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. जिसके कारण पूरे परिवार को मानसिक,आर्थिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- घर की छत पर कभी भी जंग लगा सामान या फिर टूटी हुई कुर्सियां ना रखें. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है और परिवार में भी मनमुटाव की स्थिति भी पैदा होती है इसलिए छत पर वही सामान रखें, जिनका आप इस्तेमाल करते हों.
- छत पर पानी का टैंक दक्षिण पश्चिम कोण में होना चाहिए. इस दिशा की दीवार टैंक से ऊंची रखें, इससे आमदनी बढ़ती है और परिवार में आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं.
- घर की छत का ढलान वास्तु के अनुसार होना चाहिए. पानी का ढलान दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूर्व की तरफ होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो वास्तु दोष से परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.
- घर की छत पर उत्तर पूर्व और पूर्व दिशा में गेंदा, लिली और हल्दी आदि के पौधे लगाएं.
- अगर छत पर बड़े गमले हैं तो उनको छत के दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें. पश्चिम दिशा में आप चांदनी, चमेली, मोगरा लगा सकते हैं.इससे लाभ के अवसर बढ़ जाते हैं.
- छत पर कभी भी कांटेदार एवं बोनसाई पौधों को ना लगाएं. इससे व्यक्ति के विकास में रुकावट आती है.
ये भी पढ़ें :- Kajal Ke Upay: काजल के इन उपायों से बदल जाएगी आपकी किस्मत, मिलेंगे ये फायदे
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.