Food Astrology: ज्योतिष शास्त्र केवल भविष्य के बारे में ही नहीं ये आपके खान पान के बारे में भी बताता हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपके द्वारा खाया जाने वाला भोजन आपके ग्रहों को अनूकुल और प्रतिकूल बनाने का काम करता भी करता है. आज हम आपकों बताने जा रहे हैं फूड एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी कुछ खास बातें. जानें अपनी राशि के मुताबिक कौन सा खाना आपके लिए उत्तम है. 



  • मेष राशि: मेष राशि ग्रह मंगल होता है,और मंगल का रंग लाल होता है. साथ ही इसे अग्नि तत्व का प्रधान ग्रह माना जाता है. इस राशि के जातकों के लोगों को लाल मसूर की दाल और बेसन का सेवन करना चाहिए. यदि वे तांबे के बर्तन में खाना खाए तो उनकी ग्रहों की दशा मजबूत होगी.

  • वृष राशि: वृष राशि के लोग स्वभाव से बेहद शांत और प्रेम को अपना कारक मानने वाले होते हैं. वही इनका स्वामी शुक्र होता है. शुक्र ग्रह का प्रभाव खाने की सफेद वस्तुओं पर होता है. वृष राशि के लोगों को दूध, दही और दूध से निर्मित मिठाईयों का सेवन करना चाहिए. साथ ही साथ चांदी के बर्तन में खाने को ग्रहण करना चाहिए.

  • मिथुन राशि: मिथुन राशि का ग्रहों का स्वामी बुध ग्रह होता है. बुध ग्रह का रंग हरा होता है. इसलिए इनकों खाने में हरे रंग की वस्तुओं को विशेषकर खाना चाहिए. इसके साथ ही बुधवार को हरी मुंग की दाल को दान देने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. 

  • कर्क राशि: कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को कहा जाता है. चंद्रमा शांत और शीतल का प्रतीक होता है. कर्क राशि के लोगों को ठंडा दूध, बादाम और माखने को ग्रहण करना चाहिए. इसके साथ ही चावल की खीर का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है. इन्हें चांदी के गिलास में पानी पीना चाहिए जो इनके लिए लाभदायक होते हैं. 

  • सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी बृहस्पति हैं ऐसे में इस राशि के लोगों को खाने के लिए पीली रंग की वस्तुओं का चयन करना चाहिए. सिंह राशि के लोगों को भोजन में केसर की मिठाइयां, अरहर की दाल का सेवन करना चाहिए. सिंह राशि के जातकों को अशुभ प्रभाव कम करने के लिए तांबे के बर्तन में खाना चाहिए.

  • कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों का संबंध भी बुध ग्रह से होता है. कन्या राशि के लोगों को खाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जी के साथ नारियल का सेवन भी करना चाहिए. अच्छी ग्रह दशा के लिए गाय को प्रत्येक बुधवार को पालक खिलाना चाहिए. साथ ही चांदी के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए.

  • तुला राशि: तुला राशि में ग्रहों का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. शुक्र ग्रह के अच्छे प्रभाव से ही हमारे जीवन में भौतिक सुख के साथ साथ प्रेम की प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह को खुश करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को खीर खानी चाहिए.

  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक का स्वामी मंगल ग्रह होता है. इन्हें जीवन में काफी गुस्सा आता है. ऐसे में इन्हें उन वस्तुओं का सेवन करना चाहिए जिससे उनका दिमाग ठंडा रहें. इसके लिए अनार और सेब का सेवन करना उत्तम माना जाता है.

  • धनु राशि: इस राशि का स्वामी बृहस्पति होता है. इन्हें लाल, पीली और केसरिया रंग की वस्तुओं अच्छी लगती हैं. इन्हें केला, आम और चने की दाल काफी पंसद होती है. इन्हें हर गुरुवार को गुड़ और चने का दान करना चाहिए.

  • मकर राशि: मकर राशि में ग्रहों का स्वामी शनि होता है. ऐसे में इस राशि के लोगों को खाने में जामुन, अंगुर और उड़द की दाल खानी चाहिए. वही इस खाने को अगर लोहे के बर्तन में बनाया जाए तो ग्रहों की स्थिति बेहतर होती है.

  • कुंभ राशि: कुंभ राशि में ग्रहों का स्वामी शनि होता है. ऐसे में आपकों खाघ तेल में इस्तेमाल किए जाने वाले सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए. साथ ही शनिवार के दिन काले तिल और उड़द का सेवन करना शुभ होता है.

  • मीन राशि: मीन राशि का स्वामी सूर्य होता है. सूर्य की तासीर गर्म होने की वजह से आपकों ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए. आपके लिए चने की दाल सबसे सही आहार है.


यह भी पढ़ें- Curd Benefits: दही से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें क्या आप जानते हैं?