Videsh Yatra Yog: विदेश जाने की इच्छा सभी की होती है. लेकिन कई बार अड़चनों की वजह से आप विदेश नहीं जा पाते या आपका जाना टल जाता है या कुछ ना कुछ अड़चने आ जाती है. कई बार आपका पासपोर्ट नहीं आता, कई बार पासपोर्ट आ जाता है , टिकट आ जाती है लेकिन आपका वीजा अटक जाता है. जिसी वजह से आप परेशान हो जाते हैं और समझ नहीं आता उस समय पर क्या करें. आज हम आपको बताएंगे की अगर आपके भी विदेश जाने में अड़चने आ रही हैं, तो इन सरल उपाय से अपना विदेश जाना पक्का कर सकते हैं.
राहु और शनि खोलेंगे विदेश के द्वार (Rahu- Shani Ke Videsh Jane Ke Upay)
- ज्योतिष शास्त्र में विदेश यात्रा अगर आप करना चाहते हैं तो आपको अपने राहु और शनि को मजबूत करने की जरुरत है. इन दोनों की ग्रहों को मजबूत करने के लिए आपको इन दोनों की ग्रहों को प्रसन्न करना होगा.
- विदेश यात्रा में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए शनि के तांत्रिक मंत्र का जाप रोजाना शाम को 108 बार करें. ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
अगर आप विदेश जाने की इच्छा रखते हैं तो अपनी कुंडली के 12वें भाव के स्वामी ग्रह को मजबूत करें. कुंडली का 12वां भाव विदेश यात्रा का योग बनाता है. कुंडली का ये भाव लंबी यात्रा का भाव है. अगर आपकी कुंडली का ये ग्रह मजबूत होगा तो आपको विदेश जानें में सुविधा होगी.
अगर आपकी कुंडली के 12वें भाव में शनि बैठे हैं तो आप विदेश में जाकर वहां के नागरिक बन सकते हैं. इगर आपकी कुंडली के 12वें भाव में शुक्र बैठे हैं तो आप विदेश घूमने जा सकते हैं. ऐसा व्यक्ति कई बार विदेश यात्रा करता है और अलग-अलग जगाहों का भ्रमण करता है.
शनि और राहु को प्रसन्न करने के लिए हल्के नीले रंग के कपड़े पहने. हल्के नीले रंग के वस्त्र पहनने से राहु और शनि दोनों एक्टिव होंगे और आपका विदेश यात्रा करना संभव हो पाएगा.
- अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और अड़चने आ रही हैं तो आप किसी भी छोटी या बड़ी नदी को पार करें. ऐसा करने से आपके विदेश यात्रा के योग अवश्य बनेंगे.
विदेश में बसना चाहते हैं तो करें ये उपाय (Remedies To Settle In Foreign)
- रोज सुबह नहाने के पान में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें
- कांच की शीशी में हल्दी भर कर अपने सरहाने रखें
- रोज सुबह मां दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें, प्रार्थना करें आप विदेश जा पाएं .
Trigrahi Yog 2023: तुला राशि में त्रिग्रही योग से होने वाली है बड़ी हलचल, आने वाले 13 दिन विशेष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.