Retrograde 2021: जुलाई में चार ग्रह रहेंगे वक्री, शनि देव मकर राशि में तो देव गुरू बृहस्पति कुंभ राशि में हैं वक्री
July 2021: मकर राशि में शनि देव विराजमान हैं. वर्ष 2021 में शनि ग्रह का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस वर्ष शनि देव सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं.
![Retrograde 2021: जुलाई में चार ग्रह रहेंगे वक्री, शनि देव मकर राशि में तो देव गुरू बृहस्पति कुंभ राशि में हैं वक्री Four Planets Retrograde In July Shani Dev In Capricorn And Guru Vakri Jupiter Is Retrograde In Aquarius Retrograde 2021: जुलाई में चार ग्रह रहेंगे वक्री, शनि देव मकर राशि में तो देव गुरू बृहस्पति कुंभ राशि में हैं वक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/c3c4cfd3db7a1451319ad0b61d17093a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Retrograde 2021: मकर राशि में शनि देव विराजमान हैं. वर्ष 2021 में शनि ग्रह का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस वर्ष शनि देव सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. ग्रहों की चाल के मुताबिक जुलाई का महीना महत्वपूर्ण है.
जुलाई में चार ग्रह वक्री रहेंगे (Retrograde July 2021)
पंचांग के अनुसार जुलाई 2021 में चार ग्रह वक्री रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की वक्री चाल को महत्वपूर्ण माना गया है. वक्री अवस्था में ग्रहों का फल प्रभावित होता है. वक्री अवस्था से अर्थ ग्रहों की उल्टी चाल से है. शनि ग्रह की उल्टी चाल को महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि वक्री चाल में शनि देव पीड़ित हो जाते हैं, क्योंकि शनि को उल्टी चाल चलने में परेशानी होती है. शनि के साथ जुलाई माह में ये ग्रह वक्री रहेंगे-
- शनि वक्री (Shani Vakri 2021) - मकर राशि (Makar Rashi)
- गुरू वक्री (Guru Vakri 2021) - कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
- राहु वक्री (Rahu)- वृष राशि (Vrishbh Rashi)
- केतु वक्री (Ketu)- वृश्चिक (Vrishchika Rashi)
राहु और केतु (Rahu- Ketu)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु दो ऐसे ग्रह हैं, जो सदैव वक्री रहते हैं. यानि ये दोनों ग्रह ऐसे हैं जो हमेशा ही उल्टी चाल में चलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अंर्तगत राहु और केतु को पाप ग्रह में शामिल किया गया है. लेकिन अशुभ फल प्रदान करने के साथ साथ ये दोनों ग्रह अत्यंत शुभ फल भी प्रदान करते हैं.
गुरू वक्री 2021 (Guru Vakri 2021)
ज्योतिष गणना के अनुसार कुंभ राशि में बीते 20 जून 2021 से गुरू वक्री हुए थे. 14 सितंबर 2021 को गुरू मार्गी होंगे.
शनि वक्री 2021 (Shani Vakri 2021)
शनि देव मकर राशि में ही बीते 23 मई 2021 को वक्री हुए थे. शनि देव 141 दिनों तक वक्री अवस्था रहेंगे. 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि मार्गी होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)