Holi 2023 Shubh Yog : फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 7 मार्च के दिन पड़ रही है, इस दिन होलिका दहन के दिन वाशी योग, सुनफा योग, शंख योग और सुकर्मा योग जैसे शुभ योगों का संयोग बन रहा है. समय की शुभता का लाभ उठाते हुए इस होली को कुछ खास बनाए और अपने कामनाओं को पूरा करने के इस पावन पर्व को हाथ से जाने ना दें. 



वाशी योग- 
अगर चंद्रमा के अलावा कोई भी दूसरा ग्रह या ज्यादा ग्रह सूर्य से 12वें स्थान पर विद्यामान हो, तो वासी योग बनता है. जिन लोगों का जन्म वासी योग में होता है वो लोग अपने काम में निपुण होते है. वह हर समय प्रसन्नचित और खुश रहते हैं. पारिवारिक दृष्टि से सुखी, यश और शौहरत प्राप्त करने वाला होते हैं. शत्रुओं का संहार करने वाला भी होता है. लेकिन अगर सूर्य से 12वें स्थान पर पापग्रह हो, तो जातक अपने घर से दूर ही रहता है तथा जीवन में कई ऐसी भयंकर भूले कर देता है, जिनसे वह दुखी रहता है. उसके मन में हर समय बदला लेने, रक्तपात एवं लूटमार करने की भावना रहती है. उसके चेहरे से भी क्रूरता झलकती है।


सुनफा योग-
सुनफा योग चन्द्र से बनने वाला योग है. चन्द्र से बनने वाले शुभ-अशुभ योगों में सुनफा योग को शामिल किया जाता है. चंद्र से बनने वाले योग इसलिए भी विशेष माने गये है, क्योंकि चन्द्र मन का कारक ग्रह है और अपनी गति के कारण अन्य ग्रहों की तुलना में व्यक्ति को सबसे अधिक प्रभावित करता है. ऐसे लोग पराक्रमी, धनवान, कड़क मिजाज, निष्ठुर वचन बोलने वाला, भूमि का स्वामी, हिंसा में रुचि रखने वाला बनाता है. 


शंख योग-
शंख योग सरस्वती योग की तरह उत्तम स्तर के शिक्षा योगों में आता है. ये योग किसी व्यक्ति की कुण्डली में एक साथ बनते हैं, तो व्यक्ति योग्य, कुशल और विद्वान होता है. ऐसे लोगों कि विद्वता का लाभ अनेक लोगों को प्राप्त होता है. शंख योग के प्रभाव से व्यक्ति को समाज में समान मिलता है. उसकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ता और अपने लक्षय को पाने में सफल भी होता है. उच्च शिक्षा को पा सकता है.


सुकर्मा योग-
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि इस योग में किया गया हर काम सफल होता है, साथ ही इस योग में अगर आप नए काम की शुरुआत करते हैं तो उसमें किसी भी परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ता है. शादी के कार्य के लिए यह योग बहुत ही अच्छा माना जाता है.


Holi Ke Totke: होली पर करें ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता, बन जाएंगे बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.