(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nostradamus Predictions For 2024: नास्त्रेदमस की 2024 को लेकर क्या है खतरनाक भविष्यवाणी? जानकर रह जाएंगे हैरान
Nostradamus Predictions For 2024: नास्त्रेदमस ने जर्मनी में हिटलर के उदय से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की गोली मारकर हत्या समेत कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो सच साबित हुई है.
Nostradamus Predictions For 2024: फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस अपनी कई बड़ी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं. दुनिया के लिए साल 2024 कैसा होगा, इसकी भी भविष्यवाणी नास्त्रेदमस हजारों साल पहले कर चुके हैं. नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां खतरनाक हैं. आइए जानते हैं साल 2024 की इन भविष्यवाणियों के बारे में.
साल 2024 में तीसरा विश्वयुद्ध
नास्त्रेदमस ने कई साल पहले ही तीसरे विश्व युद्ध होने की भविष्यवाणी कर दी थी. साल 2024 के लिए इस भविष्यवाणी को इजराइल, हमास और ईरान से जोड़कर देखा जा रहा है. इस पूरी लड़ाई में एक तरफ इजराइल के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश हैं, वहीं दूसरी तरफ चीन और रुस जैसे देश इनके खिलाफ हैं.
इस समय दुनिया के कई बड़ी सैन्य ताकतों के बीच तनातनी चल रही है. इससे पूरी दुनिया में अस्थिरता का एक बड़ा जोखिम पैदा हो रहा है. माना जा रहा कि यह सारी परिस्थितियां जल्द ही तीसरे विश्व युद्ध की आहट दे सकती हैं. अगर नास्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी सच साबित होती है तो पूरे विश्व में बहुत अधिक धन-जन की हानि होगी.
बड़े आर्थिक संकट की चपेट में होगी दुनिया
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2024 में बड़ा आर्थिक संकट आ सकती है. इसके परिणाम स्वरूप हालात बहुत अधिक गड़बड़ हो जाएंगे. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी करते हुए अपने किताब में लिखा था कि,'गेहूं इतना ऊंचा उठेगा कि आदमी एक दूसरे को खा जाएंगे.'
इस भविष्यवाणी को भी लोग यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास के युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं. गाजा में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. दुनिया भर में गेहूं की कमी देखी जा रही है. गेहूं की कीमतों में काफी उछाल आ रहा है.
आसमान से बरसेगी आग
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में लिखा था कि 2023-2024 के बीच कुछ ऐसा होगा जिसमें आसमान से आग बरसेगी. नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी का इशारा दुनिया के अंत की तरफ है. इसके अनुसार आग बरसने से पूरी दुनिया समाप्त हो जायेगी. वहीं कुछ लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि आसमान से आग बरसने का मतलब यह है कि एक सभ्यता खत्म हो जाएगी और उसी की राख से नई सभ्यता का जन्म होगा.
जलवायु परिवर्तन का खतरा
नास्त्रेदमस के अनुसार,साल 2024 में पूरी दुनिया को गंभीर जलवायु परिवर्तन के परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. उन्होंने सूखा, बाढ़ जंगल में आग और रिकॉर्ड तापमान जैसी आपदाओं की आशंका पहले ही जता दी थी. अगर नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी सच हुई तो पूरी दुनिया में हाहाकार मच सकता है.
ये भी पढ़ें
सफलता की गारंटी देती हैं ये 4 आदतें, बनाती हैं दूसरों से अलग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.