(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Friday Color: शुक्रवार के दिन इस रंग का प्रयोग, भाग्य में करता है वृद्धि, लक्ष्मी जी की बरसती है कृपा
Friday Color: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन यदि आप उन रंगों के वस्त्र पहनते हैं तो मन प्रसन्न रहता है और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
Friday Color: रंगों का हमारे स्वभाव से गहरा नाता है. रंग भाग्य में वृद्धि के कारक भी होते हैं यही कारण है कि वास्तु शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र में रंगों के विशेष उपाय भी बताए गए हैं. शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन कौन से रंग के वस्त्र पहनने चाहिए? जिससे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो, आइए जानते हैं-
लक्ष्मी जी को क्या पसंद है?
जो लोग स्वच्छता के नियमों का पालन करते हैं. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, लक्ष्मी जी की कृपा ऐसे लोगों पर बनी रहती है. स्वच्छता का ध्यान रखने से रोग आदि से छुटकारा मिलता है. सेहत अच्छी रहने से मन- मस्तिष्क अच्छा रहता है, जिस कारण व्यक्ति बेहतर कार्य करता है. इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद है?
लक्ष्मी जी सुख-समृद्धि की भी देवी हैं. ये बहुत जल्द रूठ भी जाती हैं. जो लोग इनका आदर नहीं करते हैं. स्वच्छता के नियमों का पालन नहीं करते हैं और गलत कामों को करते हैं तो ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती हैं.
23 सितंबर 2022 को शुक्रवार का दिन है. ये दिन लक्ष्मी जी का माना जाता है. लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद हैं. इस बारे में मान्यता है कि लक्ष्मी जी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. इसलिए इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. इससे भाग्य में वृद्धि होती है. इसके साथ ही लाल, मैरून, डार्क ब्लू कलर्स के भी कपड़े पहन सकते हैं. फूलों के प्रिंट वालें कपड़े भी धारण कर सकते हैं.
Shani Dev: शनि ऐसा काम करने वालों को कभी नहीं करते हैं माफ, समय आने पर देते हैं भयंकर कष्ट
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.