Laxmi Puja, Friday Laxmi Puja, Shukrawar Upay: कलियुग में लक्ष्मी जी को प्रभावी देवी माना गया है. लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. मान्यता है कि जब तक लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है तब तक मनुष्य के जीवन में वैभव और सुख-समृद्धि नहीं आती है. यही कारण है कि हर कोई लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहता है. 


8 जुलाई को लक्ष्मी जी की पूजा का संयोग (Panchang 8 july 2022)
पंचांग के अनुसार 8 जुलाई 2022, शुक्रवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि है. इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा और शिव योग बना है. प्रात: 9 बजे तक रहेगा. इस योग में लक्ष्मी जी की पूजा करना उत्तम माना गया है. ये एक अत्यंत शुभ योग है. इस योग में विधि पूर्वक पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं.


लक्ष्मी जी की पूजा विधि (Laxmi Pujan Vidhi)
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. इस दिन व्रत रखने की भी पंरपरा है. शुक्रवार के दिन चौकी रखें और इस पर लाल कपड़ा बिछाएं. इसके बाद इस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति रखें. चौकी के पास जल से भरा एक कलश पात्र रखें. लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति पर तिलक लगाएं और दीपक जलाकर जल, मौली, चावल, फल, गुड़, हल्दी, अबीर-गुलाल आदि चढ़ाएं.


लक्ष्मी जी के मंत्र (Laxmi Mantra)



  1. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: 

  2. धनाय नमो नम: 

  3. ॐ लक्ष्मी नम: 

  4. ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: 

  5. लक्ष्मी नारायण नम:

  6. पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् 

  7. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: 


July Retrograde 2022: जुलाई में 4 ग्रह रहेंगे वक्री, इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानी हो सकती है धन की हानि


Kaal Sarp Dosh: कालसर्प दोष जॉब और बिजनेस में देता है भयंकर परेशानियां, सावन सोमवार में करें ये उपाय


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.