Maa Lakshmi Mantra: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. माता लक्ष्मी धन, संपदा, वैभव और संपन्नता की देवी हैं. इस दिन वैभव लक्ष्मी का व्रत और पूजन किया जाता है. माना जाता है कि हर शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने से धन संबधी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता . शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का श्रद्धा पूर्वक पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के कुछ मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी के इन चमत्कारी मंत्रों के बारे में.


शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप


मां लक्ष्मी का बीज मंत्र


ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।


यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. मां का आशीर्वाद पाने के लिए इस बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए.


श्री लक्ष्मी महामंत्र


ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।


मां लक्ष्मी का यह महामंत्र धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति कराता है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन 108 बार करना चाहिए. जाप के समय तिल के तेल की दिया जलाना विशेष लाभकारी होता है.


धन की समस्या दूर करता है ये मंत्र


ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।


मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. अगर आप किसी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं या फिर किसी तरह के कर्ज में फंसे हैं तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप जरूर करें.


सुख-समृद्धि दिलाता है मां का ये मंत्र


या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।


या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥


या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।


सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥


शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस मंत्र का जाप करने के साथ मां को इत्र और सुंधित पदार्थ अर्पित से घर में खुशहाली आती है.


Numerology: निडर और स्वाभिमानी होते हैं मूलांक 1 वाले लोग, खूब कमाते हैं धन


Mangal Gochar 2022: मिथुन राशि में मंगल गोचर से इन राशियों को होगा धन लाभ और नौकरी में भी होगी तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.