Friendship day 2023: दोस्ती, मित्रता या फ्रेंडशिप ऐसे शब्द हैं, जिनके बिना हर व्यक्ति का जीवन अधूरा है. जीवन में दोस्त का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि वो दोस्त ही जिससे आप अपनी भावनाओं को साझा करते हैं, सुख-दुख में साथी बनाते हैं, अच्छी-बुरी चीजें बांटते हैं और जीवन का खूबसूरत समय भी आप दोस्तों के साथ ही बिताते हैं.


इसलिए कहा जाता है कि, अगर सच्चा, ईमानदार और समझदार दोस्त मिल जाए तो जीवन बेहतर हो जाता है. दोस्ती के इसी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस 06 अगस्त 2023 को है.



फ्रेंडशिप डे के इस खास दिन पर दोस्त एक दूसरे को उपहार भी देते हैं. अगर आप भी इस साल अपने दोस्त को इस खास मौके पर कुछ गिफ्ट्स देने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें राशि के अनुसार गिफ्ट्स दे सकते हैं. ये तोहफे उनके लिए खास होने के साथ ही शुभ भी रहेंगे और इससे आपकी दोस्ती भी मजबूत होगी. जानते हैं फ्रेंडशिप डे पर राशि के अनुसार, दोस्त को कैसा उपहार दें.


मित्रता दिवस 2023 (Friendship day 2023 Gift) पर राशि के अनुसार गिफ्ट



  • मेष राशि (Aries): अगर आपके दोस्त की राशि मेष है तो आप फ्रेंडशिप डे पर इन्हें ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान या गैजेट, गेमिंग किट जैसी चीजें उपहार में दे सकते हैं.

  • वृषभ राशि (Taurus): फ्रेंडशिप डे पर आप इस राशि के दोस्तों के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट दे सकते हैं. वृषभ राशि वाले लोगों को घूमना पसंद होता है. इसलिए आप इस राशि के दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर कहीं बाहर घूमाने लेकर जा सकते हैं. इस दिन के लिए आप ट्रिप, पिकनिक, आउटिंग या कहीं बाहर लंच-डिनर की प्लानिंग भी कर सकते हैं.

  • मिथुन राशि (Gemini): इस राशि के लोगों को नई-नई खोज में अधिक दिलचस्पी होती है. इसलिए फ्रेंडशिप डे पर आप इन्हें कुछ क्रिएटिव गिफ्ट्स दे सकते हैं.

  • कर्क राशि: स्वभाव में कर्क राशि वाले लोग काफी भावुक होते हैं. इसलिए फ्रेंडशिप डे पर इनके लिए फोटो फ्रेम, फोटो एलबम, स्क्रैपबुक आदि बेस्ट गिफ्ट रहेंगे.

  • सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले लोग ऊंचे दर्जे का भाव रखते हैं. अगर आपके दोस्त की राशि सिंह है तो इन्हें फ्रेंडशिप डे पर स्टाइलिश कपड़े, वॉच, गैजेट्स, एंटीक्यूटीज, ज्वेलरी और चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.

  • कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वाले लोगों को व्यक्तिगत भाव वाली चीजें पसंद आती है. इसलिए इन्हें आप फ्रेंडशिप डे पर डायरी, पर्सनाइलाइज्ड कलम, फ्रेम जैसी कोई ऐसी चीज दे सकते हैं, जिसे वह निजी तौर पर उपयोग करे. साथ ही इन्हें आप कुछ अपने हाथों से बनी चीजें जैसे केक, कार्ड आदि भी दे सकते हैं.

  • तुला राशि (Libra): तुला राशि वाले दोस्त को आप फ्रेंडशिप डे पर म्यूजिक से जुड़ा कोई गिफ्ट दे सकते हैं. इसके साथ आप इन्हें लंच या डिनर पर भी ले जा सकते हैं.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio):  वृश्चिक राशि वाले लोगों को एकांत पसंद होता है. इसलिए फ्रेंडशिप डे पर इनके लिए परफ्यूम, एरोमा डिफ्यूसर, परफ्यूम वाले कैंडल आदि बेस्ट गिफ्ट रहेंगे.

  • धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाले लोगों का स्वभाव जिज्ञासु होता है. यह नई चीजों को गहराई से जानने के लिए उत्सुकता दिखाते हैं. इन्हें आप किताब, संगीत या कला से जुडी चीज, इनसाइक्लोपीडिया गिफ्ट कर सकते हैं.

  • मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों को आप फेंडशिप डे पर सॉफ्ट टॉय, कंबल, ऊनी कपड़े या मखमल की चीजें दे सकते हैं. क्योंकि इन्हें मुलायम चीजें काफी पसंद होती है.

  • कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले लोग दुर्लभता पसंद करते हैं. इसलिए इन्हें फ्रेंडशिप डे पर कोई खास गिफ्ट करें. आप अंटीक ज्वेलरी और कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं.

  • मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. अगर आपके मित्र की राशि मीन है तो फ्रेंडशिप डे पर आप इन्हें धार्मिक मूर्तियां, धार्मिक कलाकृत्ति, वास्तु से जुड़ी चीजें जैसे क्रिस्टल मूर्ति, लॉफिंग बुद्धा, विंड चाइम्स आदि दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Friendship Day 2023 in India: फ्रेंडशिप डे भारत में कब मनाया जाएगा ? जानें क्यों और कैसे हुई इसकी शुरुआत



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.