हर किसी का सपना होता है कि उनका घर स्वर्ग के समान हो. जिसमें न कोई कलह हो और ना किसी तरह की कमी. घर में केवल और केवल सकारात्मक ऊर्जा का वास हो. लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आप वास्तु के कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखें. बेडरूम, लिविंग रूम, किचन ये घर के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं. और यहां कुछ विशेष वास्तु टिप्स अपनाकर आप वाकई अपने घर को स्वर्ग के समान बना सकते हैं. 


ऐसा हो बेडरूम 

सबसे पहले बात बेडरूम की जहां घर के सदस्य सोते हैं. वास्तु के अनुसार घर में बेडरूम दक्षिण पश्चिम दिशा में हो तो शुभ माना जाता है. इसके अलावा हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी बेड ऐसी दिशा में ना हो कि सोते समय आपके पैर दक्षिण की तरफ हों. इससे नकारात्नक एनर्जी आपके शरीर में प्रवेश कर जाती है. वहीं ऐसा करने से बुरे सपने भी नहीं आते. 

लिविंग रूम में इन बातों का रखें ध्यान

लिविंग रूम घर का वो हिस्सा होता है जहां पर सोफा या काउच इत्यादि रखा जाता है और घ में आने वाला कोई भी गेस्ट सबसे पहले यहीं पर आता है. चूंकि ये घर का अहम हिस्सा है  इसीलिए इस रूम को लेकर भी वास्तु में कुछ खास नियम बताए गए हैं. जिसके अनुसार इस कमरे में जो भी फर्नीचर हो वो दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखा जाए तो उपयुक्त माना जाता है. इससे फर्नीचर पर बैठने वाले का मुंह उत्तर या पश्चिम दिशा में हो जाता है जो शुभ माना जाता है. 

किचन में कहां हो डाइनिंग टेबल

किचन का एक पार्ट है डाइनिंग एरिया यानि वो हिस्सा जहां पर सभी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं. इस टेबल के लिए उत्तर - पश्चिम दिशा का चयन करना चाहिए. खास बात ये है कि इसे कहीं भी रखा जा सकता है लेकिन दिशा केवल उत्तर पश्चिम ही होनी चाहिए. 

बच्चों की पढ़ाई का कमरा

ऐसा जरुरी नहीं होता कि हर घर में स्टडी रूम हो. लेकिन अगर आपके घर में स्टडी रूम है तो बच्चों की पढ़ाई की टेबल हमेशा उत्तर या पूर्व में ही रखनी चाहिए. इससे पढ़ते हुए बच्चों का मुंह उत्तर या पूर्व की तरफ रहता है और ये काफी अच्छा माना जाता है.  

ये भी पढ़ें : Shami Tree: घर में लगाए शमी के पेड़, दूर होगा शनि का दुष्प्रभाव, कभी नहीं होगी धन की कमी