13 सितंबर से गुरु हो रहे हैं मार्गी, इन 6 राशि वालों का शुरू होगा शुभ समय
13 सितंबर, रविवार को गुरु धनु राशि में मार्गी होगा और 20 नवंबर को मकर राशि में जाने तक मार्गी ही रहेगा.
ज्योतिष के लिहाज से सितंबर का महीना विशेष है. इस दिन 7 ग्रहों की चाल बदल रही है. इनमें 13 सितंबर को गुरु की चाल बदलेगी.
122 दिन वक्री स्थिति में रहने के बाद गुरु ग्रह 13 सितंबर को मार्गी हो जाएगा. मार्गी का मतलब है कि कि पृथ्वी से देखने पर सीधी चाल से चलता हुआ दिखाई देगा. गुरु के मार्गी होने का असर देश राशियों पर नजर पड़ेगा.
13 सितंबर, रविवार को गुरु धनु राशि में मार्गी होगा और 20 नवंबर को मकर राशि में जाने तक मार्गी ही रहेगा. इससे पहले 30 मार्च को बृहस्पति मकर राशि में था. फिर 14 मई को वक्री हुआ था. वक्री होने के कारण 30 जून को बृहस्पति अपनी राशि यानी धनु में आ गया.
गुरू के मार्गी होने का जहां कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. 6 राशियां ऐसी हैं जिन पर गुरू के मार्गी होने का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला हैं. जानते हैं वे कौन सी राशि हैं-
इन 6 राशियों को होगा गुरू के मार्गी होने का फायदा
मेष व्यापार में फायदा होगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. अधिकारियों तारीफ मिलेगी. अध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ेगा
वृषभ समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, जीवन साथी का साथ मिलेगा. धन के मामले में लाभ होगा. संतान के भविष्य की चिंता खत्म होगी.
सिंह परिवार में नया सदस्य आ सकता है. छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा. रिश्तों में सुधार आएगा. नए अवसरों की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक पैतृक संपत्ति का विवाद हल होगा, आय बढ़ेगी, जो लोग नौकरी खोज रहे हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है.
मकर ऑफिस और कारोबार दोनों में ही समय अच्छा रहेगा. परिवार में भाई-बहनों का साथ मिलेगा. गरीबों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी.
कुंभ आय बढ़ेगी, ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. समाज में सम्मान बढ़ेगा. जो भी काम हाथ में लेंगे सफलता हाथ लगेगी.
यह भी पढ़ें: