(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gajakesari Raj Yog: मीन राशि में बन रहा है यह महाशुभ योग, इन राशियों के भाग्योदय का है प्रबल योग
Gajakesari Raj Yoga: मीन राशि में गजकेसरी राजयोग के निर्माण से इन 3 राशि वालों को करियर और व्यापार में बंपर सफलता मिलने के प्रबल योग बने हैं.
Gajakesari Raj Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि बदलता है या चाल बदलता है या फिर किसी ग्रह के साथ युति बनाता है, तो इसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. पंचांग के अनुसार 11 सितंबर की रात को चंद्रमा ने मीन राशि में प्रवेश किया है. यहाँ पर देवगुरु बृहस्पति पहले से मौजूद हैं. ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से गजकेसरी योग का निर्माण हुआ है. इससे इन राशियों को अच्छा धनलाभ होगा.
गजकेसरी योग के चलते इन राशियों को होगा लाभ
वृष राशि: गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से वृष राशि के जातकों की इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. अगर कोई सरकारी काम अटका है, तो इस दौरान आपका काम बन जाएगा. पैसे कमाने के नए- नए स्रोत खोजने में सफल होंगे.
कर्क राशि: गजकेसरी योग के निर्माण से कर्क राशि के लोगों को व्यापार और करियर में वृद्धि होगी. इस समय भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बनें हैं. जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहें हैं. उनकी विदेश यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी. बिजनेस में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. सारे कार्य सिद्ध होंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि: गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से आपको आकस्मिक धनलाभ होगा. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आशातीत सफलता मिलेगी. हर कार्य में सफलता मिलेगी. आपको किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा.
कुंभ राशि: गजकेसरी योग आपकी गोचर कुंडली से दूसरे स्थान में बन रहा है. ज्योतिष में इस भाव को धन और वाणी का भाव कहते हैं. इसके चलते आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. इस दौरान लम्बे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद से छुटकारा मिलेगा. यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहें हैं, तो आपको विशेष लाभ हो सकता है. सेहत के प्रति आपको सावधान रहने की जरूरत है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.