Gajkesari Yog In Vrishabh Rashi: समय-समय ग्रहों का गोचर होता है और ग्रहों के गोचर या फिर राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan 2024) से कुछ योग या राजयोग का भी निर्माण होता है. इन योगों का प्रभाव राशि और देश-दुनिया पर पड़ता है. कुछ योग बहुत शुभ होते हैं तो वहीं कुछ संकट लेकर आते हैं.
बात करें गजकेसरी योग की तो ज्योतिष में इसे बहुत ही शुभ बताया गया है और यह योग बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह योग किसी राशि में गुरु और चंद्रमा की युति (Moon And Jupiter Conjunction) से बनता है. फिलहाल वृषभ राशि में गजकेसरी योग बना है.
गुरु इस समय वृषभ राशि में उपस्थित हैं और चंद्रमा का संचरण भी इसी राशि में हुआ है. ऐसे में वृषभ राशि में गजकेसरी योग का निर्माण हुआ है. आइये जानते हैं कैसे बनता है यह योग और इसके क्या-क्या हैं लाभ.
गजकेसरी योग क्या है (What is Gajkesari Yoga)
ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है तो वहीं देवगुरु बृहस्पति ज्ञान और भाग्य के कारक हैं. जब इन दोनों ग्रहों की किसी राशि में युति होती है तो गजकेसरी योग बनता है और यह योग बहुत लाभ कराता है.
बता दें कि गजकेसरी योग केंद्र भाव यानी पहले, चौथे, सातवें या फिर दसवें भाव में बनता है. जिनकी कुंडली में यह योग होता है उनको जीवन में अपार सफलता तो मिलती ही है. साथ ही वो बुद्धिमान भी होते हैं.
ज्योतिष के अनुसार गजकेसरी योग दो शब्दों से मिलकर बना है. इसमें गज का मतलब हाथी से है और केसरी का अर्थ सिंह से है. गज को भगवान गणेश का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसे सभी योगों में बहुत शुभ फलदायी माना गया है.
गजकेसरी योग के क्या लाभ हैं (Gajkesari Yog Benefits)
- जिनकी कुंडली में यह योग होता है या जिस राशि में यह योग बनता है, समाज में उनके मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि आती है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है और स्वास्थ्य सही रहता है.
- जिनकी कुंडली में गजकेसरी योग होता है, वे बुद्धिमान और ज्ञानवान होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को करियर या व्यापार में खूब तरक्की मिलती है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.
- हालांकि इस योग की शुभता कुंडली में ग्रहों की स्थिति और भाव पर निर्भर करता है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार विशेषकर वृषभ, कर्क, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Exam Tips: प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाता है ये ग्रह, खराब हो तो लंबा चलता है संघर्ष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.