Guru Chandra Yuti: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और युति का विशेष महत्व होता है. ग्रहों के चाल बदलने से कई शुभ और अशुभ योग बनते हैं. इन योग का प्रभाव सभी जातकों पर पड़ता है. 17 मई यानी आज गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. मेष राशि में देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा के एक साथ आने की वजह से गजकेसरी राजयोग बनता है. 


वैसे तो इसके शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेंगे लेकिन कुछ राशि वालों को इस योग के बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ और उत्तम माना गया है. यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है वह गुणवान, ज्ञानी और उत्तम गुणों वाला होता है. गुरु और चंद्रमा की यह युति कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाली है. जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.



मेष राशि
गजकेसरी राजयोग बनने से मेष राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा. बता दें कि गुरु और चंद्रमा की युति मेष राशि में ही होगी. इस गजकेसरी राजयोग से मेष राशि वालों को जमकर धन लाभ होगा. इस राजयोग से व्यापार कर रहे जातकों को भी शुभ परिणाम मिलेंगे. कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. इस अवधि में आपका काफी प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए गजकेसरी योग अनुकूल साबित होने वाला है. इन राशि के लोगों को इस योग से समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. कमाई के कई नए मौके भी आ सकते हैं. इस दौरान आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों के कई तरह के लाभ मिलेंगे. आपका अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा.


तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए गजकेसरी योग बेहद लाभकारी सिद्ध होने वाला है. इस समय आपको संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. व्यापारियों को भी व्यापार में जमकर लाभ होने की संभावना है. इस योग के प्रभाव से आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे. ऑफिस में आपको लोगों का सहयोग मिलेगा. आपके सारे कार्य आसानी से पूरे होंगे.


ये भी पढ़ें


शनि वक्री का इन जातकों को मिलेगा नकारात्मक फल, जानें इससे बचने के उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.