Gajakesari Yoga 2024: साल का पहला गजकेसरी योग चमकाएगा इन 3 राशि वालों का भाग्य
Gajakesari Yoga Benefits: साल 2024 के पहले महीने में बन रहे गजकेसरी योग का विशेष लाभ कुछ राशि के जातकों को मिलने वाला है. इस योग के शुभ प्रभाव से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
![Gajakesari Yoga 2024: साल का पहला गजकेसरी योग चमकाएगा इन 3 राशि वालों का भाग्य Gajkesari Yoga 2024 Effects This Yog Will Brighten The Fortunes Of These Zodiac Signs Gajakesari Yoga 2024: साल का पहला गजकेसरी योग चमकाएगा इन 3 राशि वालों का भाग्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/19e1848df068b97818f77cc37edef2801700881794025343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gajkesari Yoga Effects: नए साल में कई शुभ योग बनने वाले हैं जिसका लाभ हर राशि के लोगों को मिलेगा. 2024 के पहले महीने में ही गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. 18 जनवरी को गजकेसरी राजयोग बन रहा है, जो 20 जनवरी को समाप्त होगा. जब एक ही राशि में चंद्रमा और देव गुरु बृहस्पति की युति होती है तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है.
18 जनवरी को चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और इस राशि में गुरु ग्रह पहले से ही मौजूद हैं. मेष में दोनों की युति 20 जनवरी को सुबह 08 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. सभी राजयोग में इसे शुभ फलदायी माना जाता है. इसके अलावा 18 जनवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. यह योग बनने पर व्यक्ति को गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त होती है. ऐसे लोग अपनी सूझबूझ और अदम्य साहस के बल पर हर कार्य सिद्ध कर लेते हैं. गजकेसरी योग बनने से कुछ राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि (Aries)
गजकेसरी योग आपकी ही राशि में बन रहा है. यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा. इस दिन आप मानसिक शांति महसूस करेंगे. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. इन राशि के लोगों को अचानक धन लाभ मिल सकता है. इस योग के बनने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आप दोस्तों के साथ अच्छा समय गुजारेंगे. गजकेसरी योग से मेष राशि के जातकों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. आपके सारे रुके काम पूरे हो जाएंगे. समाज में आपका खूब मान-सम्मान बढ़ेगा. खुशखबरी मिलेगी.
मिथुन राशि (Gemini)
गजकेसरी योग आपके लिए बहुत कल्याणकारी रहने वाला है. इन राशि के लोगों को आर्थिक पक्ष और सामाजिक जीवन में मजबूती प्राप्त होगी. आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी. इन राशि के लोगों का धन का आगमन अच्छा रहेगा. आपको कुछ नए स्रोतों से धन लाभ हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी. आपके प्रमोशन के योग बनेंगे. वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों को मुनाफा प्राप्त होगा. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव आएगा. इस राशि के लोगों को पद-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. हर काम में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि (Leo)
इन राशि के लोगों को खूब धन-दौलत मिलेगी. इस योग के शुभ प्रभाव से आपके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. गजकेसरी योग से सिंह राशि के जातकों के नया वाहन और संपत्ति खरीदने का सपना पूरा होगा. यह योग करियर में कोई नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. गजकेसरी योग के बनने से कर्क राशि के लोगों के अच्छे दिन की शुरुआत होगी. आपको कारोबार में उन्नति मिलेगी. लंबे समय से फंसा कोई कानूनी विवाद हल हो सकता है. जीवनसाथी के साथ चल रहे आपके मनमुटाव दूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
साल की शुरुआत में इन राशियों को परेशान करेंगे शनि, उठाने पड़ सकते हैं कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)