Gajkesari Yog: गजकेसरी योग कैसे बनता है, ये जीवन में किन-किन क्षेत्रों में देता है अपार सफलताएं
Gajakesari Yog: गजकेसरी योग को बृहस्पति-चंद्र योग भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे एक अत्यंत शुभ और शक्तिशाली योग माना जाता है. जानते हैं इस योग से जुड़ी खास बातें.
Gajkesari Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के मिलने से कई शुभ योग बनते हैं. इनमें गजकेसरी योग को सबसे प्रबल योग माना जाता है. इस योग व्यक्ति को गज यानि हाथी के सामान बल, शक्ति के साथ धन- दौलत भी दिलाता है. सभी राजयोग में इसे शुभ फलदायी माना जाता है.
कैसे बनता है गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga In Kundli)
गजकेसरी योग (Gajkesari Yog 2024) तब बनता है जब धन और मान-सम्मान के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा की युति (Jupiter Moon Conjunction) होती है. गजकेसरी योग व्यक्ति को जिंदगी के हर क्षेत्र में तरक्की दिलाता है.
गुरु को ज्ञान, धन, संपत्ति, भाग्य, संतान और पति का कारक ग्रह माना जाता है. जबकि चंद्रमा को मन, बुद्धि, भावनाएं, मातृत्व, जनता और सुख का कारक ग्रह माना जाता है. इन दोनों के साथ आने पर यह सारी सुख-सुविधाएं मिलती हैं.
जीवन में अपार सफलताएं दिलाता है गजकेसरी योग (Gajkesari Yog Benefits)
गजकेसरी योग व्यक्ति को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और ज्ञान में निपुणता हासिल करने में मदद करता है. इस योग से व्यक्ति को धन, संपत्ति और भाग्य प्राप्त होता है. गजकेसरी योग करियर में उन्नति और व्यवसाय में सफलता दिलाता है.
इस योग के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. गजकेसरी योग सुख-समृद्धि और सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान करता है. यह योग अच्छे स्वास्थ्य का भी कारक माना जाता है.
इस योग से व्यक्ति बुद्धिमान, विद्वान और ज्ञानवान बनता है. उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफलता मिलती है. गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत बनती है. इस योग का प्रभाव करियर में उन्नति, नए अवसरों की प्राप्ति और व्यवसाय में सफलता दिलाता है.
गजकेसरी योग का प्रभाव व्यक्ति की जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति और योग के भाव पर भी निर्भर करता है. यह योग खासतौर से वृषभ, कर्क, धनु और मीन राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है.
ये भी पढ़ें
खाटू श्याम का कौन सा व्रत होता है? यहां पढ़ें खाटू श्याम की आरती
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.