Gajakesari Yoga 2023: मेष राशि वालों की आने वाले दो दिनों तक पांचों उंगलियां घी में रहेंगी, गजकेसरी योग कराएगा फील गुड
Gajakesari Yoga Benefits 2023: मेष राशि में गजकेसरी योग बना है जिसका विशेष लाभ इन राशि के जातकों को मिलने वाला है. इस योग के शुभ प्रभाव से मेष राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
![Gajakesari Yoga 2023: मेष राशि वालों की आने वाले दो दिनों तक पांचों उंगलियां घी में रहेंगी, गजकेसरी योग कराएगा फील गुड Gajkesari Yoga Effects Benefits Mesh Rashi Aries People Will Feel Good Gajakesari Yoga 2023: मेष राशि वालों की आने वाले दो दिनों तक पांचों उंगलियां घी में रहेंगी, गजकेसरी योग कराएगा फील गुड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/19e1848df068b97818f77cc37edef2801700881794025343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gajkesari Yoga Effects: कुंडली में कई राजयोग बनते हैं जिसका लाभ जातकों को खूब मिलता है. गजकेसरी योग कुंडली में बनने वाले सभी धन योगों में सबसे प्रबल होता है. यह योग धन के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा से बनता है. यह योग होने पर व्यक्ति गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त करता है. ऐसे लोग अपनी सूझबूझ और अदम्य साहस के बल पर हर कार्य सिद्ध कर लेते हैं.
मेष राशि में बना गजकेसरी योग
24 नवंबर को चंद्रमा मीन से मेष राशि में आ गए हैं. यहां मेष राशि में गुरु पहले से ही मौजूद हैं. चंद्रमा और गुरु के शुभ योग से मेष राशि में गजकेसरी योग बन रहा है. आने वाले दो दिन मेष राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. इन राशियों को गजकेसरी योग का खूब लाभ मिलने वाला है.
मेष राशि वालों की चमकेगी किस्मत
गुरु और चंद्रमा की युति से मेष राशि में बन रहा गजकेसरी राजयोग कुछ जातकों को बड़ा लाभ देगा. इस राशि के लोगों के लंबे समय से रुके काम फिर से शुरू हो जाएंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको पद-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. गजकेसरी राजयोग से इन लोगों को खूब धन-दौलत मिलेगी. आपके जीवन की हर परेशानी समाप्त हो सकती है. आपको संतान की ओर से भी खुशखबरी मिल सकती है. इन राशि के लोगों का नया वाहन और संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. मेष राशि के जातकों को गजकेसरी योग करियर में नया मुकाम दिलाएगा.
गजकेसरी योग बनने से मेष राशि के लोगों के अच्छे दिन की शुरुआत होगी. आपको कारोबार में उन्नति मिलेगी. अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. लंबे समय से फंसा कोर्ट-कचहरी का मामला आपके हक में आ सकता है. आपको जीवनसाथी से भरपूर सहयोग और सानिध्य मिलता नजर आ रहा है. मेष राशि वालों को हर काम में सफलता मिलने वाली है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग बनता है, उसके धनवान बनने के योग भी बनने लगते हैं. बृहस्पति को धन का कारक माना जाता है. जातक को अधिक धन की प्राप्ति होती है. इस शुभ योग की वजह से व्यक्ति अपनी हर महत्वकांक्षा पूरा करता है. इस शुभ योग के प्रभाव से मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत बनने वाली है.
ये भी पढ़ें
उड़द दाल के इन टोटकों से मिलती है शनि देव की कृपा, भाग्य होता है मजबूत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)