(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी से इन 4 राशियों की खुलने जा रही है किस्मत, इस लिस्ट में चेक कर लें अपनी भी राशि
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त को है. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. ग्रहों की चाल इस दिन इन 4 राशियों पर मेहरबान होने जा रही है.
Ganesh Chaturthi 2022, Rashifal, Horoscope in Hindi : गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है. इस दिन को विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी के जन्म दिन के रूप में मनाते हैं. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. पहला तो गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को पड़ रहा है. बुधवार का दिन गणेश जी को ही समर्पित है. इस दिन 300 साल बाद अति शुभ योग बन रहा है. जो इस पर्व के महत्व को बढ़ा रहे हैं.
गणेश चतुर्थी पर इस बार सूर्य, बुध, बृहस्पति और शनि देव अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसा संयोग बीते 300 साल में पहली बार बन रहा है. इसलिए इन राशि वालों पर गणेश जी की विशेष कृपा बरसने जा रही है, ये लकी राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
सिंह राशि- गणेश चतुर्थी से सिंह राशि वालों को लाभ की स्थिति बन रही है. सिंह राशि का स्वामी सूर्य आपकी ही राशि में विराजमान है. ये राजयोग माना जाता है. 31 को ही भोग विलास का कारक शुक्र आपकी राशि में आ रहा है जो सुख सुविधाओं में वृद्धि करने जा रहा है. लेकिन इस दौरान अपनी छवि को लेकर सर्तक रहें.
कन्या राशि- बुध ग्रह कन्या राशि का स्वामी है. जो कन्या राशि में ही विराजमान होकर अति शुभ योग बना रहा है. बुध ग्रह का संबंध गणेश जी से बताया गया है. बुध ग्रह को शांत करने के लिए गणेश जी की पूजा उत्तम बताई गई है. गणेश चतुर्थी से कन्या राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बनेगी. जॉब और व्यापार में लाभ होगा. लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी.
मकर राशि- शनि देव आपकी राशि के स्वामी हैं. जो आपकी ही राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. शनि अपनी राशि में होने के कारण गणेश चतुर्थी से आपकी शनि की साढ़े साती से राहत मिलेगी. यदि कोई रोग है तो उससे भी आराम मिलेगा. गणेश चतुर्थी से कामों में आने वाला बाधा भी दूर होगी.
मीन राशि- मीन राशि को भी गणेश जी शुभ फल देने जा रहे हैं. गणेश चतुर्थी के दिन मीन राशि के स्वामी और देव गुरु बृहस्पति मीन राशि में ही विराजमान हैं. गणेश चतुर्थी से गणेश जी उन लोगों को विशेष लाभ देने जा रहे हैं जो शिक्षा के कार्य से ज़ुड़े हैं. प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों को भी गणेश जी शुभ फल प्रदान करने जा रहे हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.