Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, प्रसन्न होंगे गणपति
Ganesh Chaturthi Upay: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. किसी भी शुभ काम से पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा.
Ganesh Chaturthi: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. किसी भी शुभ काम से पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. गणेश जी का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इसलिए यह चतुर्थी गणेश चतुर्थी कहलाती है. इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन राशि अनुसार उपाय करने से गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
मेष- मेष राशि वालों को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के वक्रतुण्ड रूप की आराधना करनी चाहिए. इसके साथ गणेश भगवान को गुड़ का भोग लगाना चाहिए.
वृषभ- इस राशि वालों को गणेश जी के शक्ति विनायक रूप की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही गणपति को घी मिश्री का भोग भी लगाना चाहिए.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन लक्ष्मी गणेश की आराधना करनी चाहिए. उन्हें मूंग के लड्डू का भोग लगाएं और गरीब व्यक्ति को काला कंबल दान करें.
कर्क- इस राशि के जातकों को वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए. आपके लिए गणपति को मोदक का भोग लगाना शुभ रहेगा.
सिंह- इस राशि के लोगों को लक्ष्मी गणेश रूप में गणेश जी की पूजना चाहिए. चतुर्थी के दिन गणेश जी को किशमिश का भोग लगाएं. आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
कन्या- इस राशि के लोगों को संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान को सुखे मेवे का भोग लगाना चाहिए. उन्हें बप्पा के लक्ष्मी गणेश रूप की आराधना करनी चाहिए.
तुला- इस राशि वालों को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान को 5 नारियल का भोग लगाना चाहिए. साथ ही मंदिर में शुद्ध घी का दीया जलाना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान के 'श्वेतार्क गणेश' के रूप की पूजा करनी चाहिए. गणेश जी को लाल फूल अर्पित करना आपके लिए शुभ रहेगा.
धनु- इस राशि के जातकों को संकष्टी चतुर्थी के दिन ॐ गं गणपते मंत्र का जाप करना चाहिए. उन्हें बेसन के लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए.
मकर- मकर राशि वालों को संकष्टी चतुर्थी के दिन शक्ति विनायक की आराधना करनी चाहिए. गणेश जी को इलायची और लौंग चढ़ाना चाहिए. उन्हें पीले फूल चढ़ाना भी शुभ रहेगा.
कुंभ- इस राशि के जातकों को बप्पा के शक्ति विनायक रूप की पूजा करनी चाहिए. इस दिन भूखे को भोजन कराना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा.
मीन- मीन राशि वाले जातकों को हरिद्रा गणेश की पूजा करना चाहिए. पूजा के दौरान गणपति को शहद और केसर का भोग लगाएं.
Shradh Dates 2022: पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहे हैं? जानें श्राद्ध की सारी तिथियां और तर्पण विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.