Rinharta Ganesh Stotra: गणेश जी को विद्या-बुद्धि, समृद्धि, शक्ति और सम्मान का कारक माना जाता है. हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ काम से पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. गणेश जी का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इसलिए यह चतुर्थी गणेश चतुर्थी कहलाती है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त (Ganesh Chaturthi 2022 Date) को मनाया जाएगा. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन किए गए कई उपाय सफल होते हैं. खासतौर से अगर आपने किसी से कर्ज ले रखा है तो गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक एक खास स्तोत्र का पाठ करने से इससे आसानी से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं इस स्तोत्र के बारे में.
लाभकारी है ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ
अगर आप लंबे समय से कर्ज को लेकर परेशान हैं और इसे चुकाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो गणेश चतुर्थी का समय आपके लिए बहुत उत्तम है. गणपति उत्सव गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होता है और अनंत चतुर्दशी तक चलता है. कर्ज से मुक्ति के लिए गणेश उत्सव में गणपति के सामने ‘ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र’ का पाठ करने से कर्ज से जल्द छुटकारा मिलता है. इसके लिए गणपति के पूजन के बाद हर दिन सुबह और शाम ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ करें और भगवान से ऋणमुक्ति की प्रार्थना करें.
ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र
ध्यान : ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम् ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्
मूल-पाठ
सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित:, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक:, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित:, सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.
इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं, एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित:, दारिद्रयं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत्.
Swapna Shastra: क्या आपने भी सपने में देखी है बारिश? जीवन में खुशहाली आने का है संकेत
Lal Kitab Upay: मंगल खराब हो तो पारिवारिक जीवन में आती हैं समस्याएं, लाल किताब से जानें सरल उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.