Ganesh Mantra: गणेश जी को विद्या-बुद्धि, समृद्धि, शक्ति और सम्मान का कारक माना जाता है. हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. किसी भी शुभ काम से पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. गणेश जी का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इसलिए यह चतुर्थी गणेश चतुर्थी कहलाती है. इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त (Ganesh Chaturthi 2022 Date) को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए वरना कलंक का भागी होना पड़ता है. गणेश चतुर्थी के दिन कुछ खास मंत्रों का जाप करने से गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं.
गणपति के खास मंत्र
- गणेश चतुर्थी के दिन गणपति का मुख्य मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप जरूर करें. इसका जाप करने से जीवन के तमाम विघ्न समाप्त होते हैं.
- गणपति का षडाक्षर विशिष्ट मंत्र 'वक्रतुण्डाय हुं' का जाप करना भी बेहद लाभकारी है. इस मंत्र का जाप करने से काम में आने वाली रुकावट दूर होती है.
- रोजगार में दिक्कत आ रही हो तो गणेश जी के सौभाग्य मंत्र 'ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा' का जाप करें.
- विवाह में देरी हो रही हो तो 'ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा' मंत्र का जाप करें. इससे आपको मनचाहा वर मिलेगा.
- घर में अक्सर कलह-क्लेश रहती हो तो गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा' का जाप करें. आपकी सारी समस्या दूर होगी.
Name Astrology: दिल से रिश्ता निभाते हैं L नाम वाले, दूसरों की मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.