Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश चतुर्थी की तैयारियां देश भर में शुरू हो गई हैं. इसी दिन से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा. दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. प्रथम दिन गणेश जी की स्थापना की जाती है. घर पर गणेश जी की स्थपना कर रहे हैं तो इस बात को अवश्य जान लें गणेश जी की किस तरह की मूर्ति घर में स्थापित करनी चाहिए. क्योंकि गलत मूर्ति को लाना शुभ नहीं माना जाता है.


गणेश महोत्सव में गणेश जी की मूर्ति चयन में सावधानी बरतनी चाहिए. जो लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और गलत मूर्ति लेकर घर आ जाते हैं, उन्हें गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता हैं.


पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होता है और अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होता है. इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है और अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर 2022 को पड़ रही है.


गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए
मान्यता के अनुसार घर और मंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के अलग अलग नियम बताए गए हैं. गणेश जी के जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं ओर मुड़ी होती है वो सिद्धिपीठ से जुड़ी होती हैं. मान्यता है कि घर में गणेश जी की ऐसी मूर्ति स्थापित नहीं करती हैं. वहीं जिस मूर्ति में गणेश जी की सूड वायीं ओर मुड़ी हो, उस मूर्ति को घर में स्थापित कर सकते हैं. गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित करने से सुख-समृद्धि आती है और वास्तु दोष दूर होता है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.


ये गलतियां महिलाओं को मुसीबत में डाल देती हैं, फैमिली लाइफ भी हो जाती है डिस्टर्ब


Ganesh Sthapana 2022 Muhurat: गणेश चतुर्थी पर इन शुभ मुहूर्त में करें बप्पा की स्थापना, जानें विसर्जन की तारीख


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.