Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं करना चाहिए चंद्र दर्शन, गलती से दिख जाए चांद तो क्या करें
Ganesh Chaturthi 2023: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. लेकिन इन दिन चंद्र दर्शन पर मनाही होती है. इस दिन चांद को देखना अशुभ माना जाता है.
![Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं करना चाहिए चंद्र दर्शन, गलती से दिख जाए चांद तो क्या करें Ganesh Chaturthi 2023 why not look at moon in Bhadrapada shukl Chaturthi know mythological story and upay Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं करना चाहिए चंद्र दर्शन, गलती से दिख जाए चांद तो क्या करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/1bc76cb507f6b9ee01a939a07239d05b1694606181094466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म के बड़े उत्सव में एक है, जोकि पूरे 10 दिनों तक चलता है. इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर 2023 को होगी और इसका समापन 28 सितंबर को होगा.
गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि, इसी दिन गौरी पुत्र गणेश का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन लोग गणेशजी की पूर्ति की स्थापना करते हैं और 10 दिन तक विधिवत पूजा करने के बाद गणेश विसर्जन की जाती है. लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए. आखिर इसका कारण क्या है आइये जानते हैं.
गणेश चतुर्थी 2023 चंद्रोदय समय
इस साल गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा सुबह 09.45 मिनट पर निकलेगा और रात 08.44 मिनट पर अस्त होगा. विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा सुबह के समय निकलता है.
गणेश चतुर्थी पर क्यों होती है चंद्र दर्शन की मनाही
ऐसी मान्यता है कि, गणेश चतुर्थी यानी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्र दर्शन करने वाले पर झूठा कलंक लगता है. इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन को अशुभ माना गया है. इससे जुड़ी पौराणिक कथा भी है, जिसके अनुसार-
भगवान शिव ने क्रोध में आकर बालक गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया था. अपने पुत्र की यह दशा देख माता पार्वती रो-रोकर व्याकुल हो गईं. उन्होंने शिवजी से पुत्र को पुन: जीवित करने को कहा. इसके बाद गणेश जी को गज यानी हाथी का सिर लगाया गया और इस तरह से गणेश जी का एक नाम गजानन भी पड़ा.
दोबारा जीवन प्राप्त करने के बाद सभी देवताओं ने बालक गणेश को आशीर्वाद दिया. लेकिन वहां मौजूद चंद्रदेव मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. क्योंकि चंद्रमा को अपनी प्रकाशमय सुंदरता का घमंड था. चंद्रमा की हंसी देख भगवान गणेश समझ गए कि, चंद्रमा उनका मुख देख हंसी उड़ा रहे हैं. इस पर भगवान गणेश चंद्रमा से नाराज हो गए और उन्हें श्राप दे दिया कि, तुम हमेशा के लिए काले हो जाओगे. इसके बाद सभी देवताओं ने गणेश जी को अपना श्राप वापस लेने की विनती की.
तब गणेश जी को भी अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने चंद्रदेव से माफी मांगते हुए कहा कि, सूर्य का प्रकाश पाकर तुम एक दिन पूर्ण प्रकाशित हो जाओगे. लेकिन चतुर्थी का यह दिन तुम्हें दंड दिए जाने को लेकर हमेशा याद रखा जाएगा. इसके बाद से ही ऐसी मान्यता है कि, गणेश चतुर्थी के दिन किसी को भी चंद्र दर्शन की गलती नहीं करना चाहिए.
गणेश चतुर्थी पर भूलवश हो जाए चंद्र दर्शन तो क्या करें
- गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन करने वाले व्यक्ति पर झूठा कलंक या चोरी का झूठा आरोप लगता है. लेकिन अगर भूलवश आपसे इस दिन चंद्र दर्शन हो जाए तो घबराएं नहीं, इस दोष को दूर करने के लिए उपाय भी बताए गए हैं.
- अगर गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन हो जाए तो इस दोष से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण से संबंधित स्यामंतक मणि के चोरी होने की कथा पढ़ना या सुनना चाहिए. इस कथा को पढ़ने या सुनने से भगवान चंद्र दर्शन दोष के प्रभाव को दूर करते हैं.
- गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन हो जाए तो इस दोष से बचने के लिए हर दूज का चांद जरूर देखें.
- गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन हो जाए तो 'सिंह: प्रसेन मण्वधीत्सिंहो जाम्बवता हत: सुकुमार मा रोदीस्तव ह्येष: स्यमन्तक:' मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप करने से कलंक नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: 19 सितंबर को कई शुभ योग में गणेश चतुर्थी, मूर्ति को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)