Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव (Ganesh utsav) की शुरुआत 7 सितंबर 2024 से हो रही है और इसका समापन 17 सितंबर 2024 (Anant chaturdashi) को होगा. गणेश चतुर्थी पर इस बार 100 साल बाद बेहद शुभ संयोग बन रहा है.


जो कई राशियों के लिए मंगलकारी साबित होगा. विघ्नहर्ता बप्पा आपके सारे कष्ट हर लेंगे. गणेश जी को रिद्धि, सिद्धि, बुद्धि और ज्ञान का देवता कहा जाता है इनका आशीर्वाद हो तो करियर, धन, समृद्धि का लाभ मिलता है.


गणेश चतुर्थी पर 100 साल बाद अद्भुत संयोग (Ganesh chaturthi shubh sanyog after 100 years)


गणेश चतुर्थी पर बप्पा का आगमन सर्वार्थ सिद्धि, ब्रह्म योग, इंद्र योग में होगा. साथ ही इस दिन स्वाति और चित्रा नक्षत्र का संयोग बनेगा. ये त्योहार 10 दिन तक चलता है फिर अनंत चतुर्दशी पर बप्पा की विदाई होती है. गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है.


गणेश चतुर्थी पर चमकेगा इन राशियों का भाग्य (Ganesh Chaturthi 2024 Lucky Zodiac Sign)


वृषभ राशि - गणेश चतुर्थी पर आपके जीवन की कई विघ्न-बाधाओं को गणपति दूर करेंगे. शुभ संयोग के शुभ प्रभाव के कारण मानसिक और आर्थिक संकट खत्म होगा. नौकरी में चल रही परेशानियों का अंत होगा. रिश्तों में मिठास आएगी. लक्ष्य को पाने में कामयाब होंगे, आपके काम की सराहना होगी. नए काम की शुरुआत करने में कामयाब होंगे.


कन्या राशि - गणेश चतुर्थी आपके अधूरे काम पूरे होंगे. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे. बच्चे की शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होंगी. वैवाहिक जीवन में सुख और संपन्नता देखने को मिलेगी, सहकर्मियों के साथ मेलजोल भी अच्छा रहेगा. परिवार में खुशियां आएंगी.


वृश्चिक राशि - गणेश चतुर्थी का त्योहार आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. शिव-गौरी की कृपा से धन संकट दूर होगा और व्यापार में नई डील फाइनल हो सकती है जो आपके करियर ग्राफ को बढ़ाएगी. 


Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर कब ? व्रत किस दिन रखें, यहां जानें सही तारीख


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.