Ganesh ji and Plant: इस पेड़ को लगाने से घर में नहीं होगा टोने-टोटकों का असर, भगवान गणेश से है खास संबंध
Ganesh ji and Plant: हिंदू धर्म में पेड़ पौधों में भी ईश्वरीय कृपा को देखा जाता है.पेड़-पौधे घर की सुंदरता के साथ-साथ घर की सुख-शांति को बनाए रखने का भी काम करते हैं.
Ganesh ji and Plant: शास्त्रों में कहा गया है कि एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है. पेड़-पौधे घर की सुंदरता के साथ-साथ घर की सुख-शांति को बनाए रखने का भी काम करते है. हिंदू धर्म में पेड़ पौधों में भी ईश्वरीय कृपा को देखा जाता है.धार्मिक मान्यता के अनुसार आप के पौधे में स्वयं प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेशजी का निवास होता है.आप को सामान्य भाषा में अकउआ और मदार भी कहा जाता है. इसके फूल महादेव को बहुत प्रिय होते हैं. कहा जाता है अगर व्यक्ति किसी शुभ मुहूर्त में इसके पौधे को घर में लगाता है, तो उसकी कई तरह की परेशानियां दूर हो जता है.आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य खास जानकारी
आक के पौधे के लाभ:
बुरी नजर से बचाव
आक के पौधे को रविपुष्य योग पर घर के मुख्य दरवाजे के नजदीक लगाया जाए तो ये घर को सभी प्रकार की बुरी नजर, टोना-टोटका, तंत्र मंत्र के दुष्प्रभावों से बचाता है.
सौभाग्य प्राप्ति
अगर आपका परिवार लगातार कई परेशानियों का सामना कर रहा है तो इसकी जड़ को अभिमंत्रित करके बुधवार को दायीं भुजा पर बांध लें.साथ ही गणेश जी का सौभाग्य वर्धक संकटनाशन स्तोत्र का जाप करे. इससे आपकी किस्मत के द्वार खुल जाएंगे.
गंभीर रोग में मददगार
इस पौधे की खासियत है कि ये किसी बंजर भूमि पर भी पनप जाता है.कहा जाता है कि लंबे वक्त से जिस व्यक्ति की बीमारी पकड़ में न आ रही हो, तो आक की जड़ की मदद लेनी चाहिए. रविवार को पुष्य नक्षत्र में आक की जड़ को गंगाजल से धोने के बाद इस पर सिंदूर लगाएं और गुग्गल की धूप दें. गणेशजी के 108 मंत्र का जाप करें औऱ् जड़ को रोगी के सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर शाम को किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें.इस उपाय के करने से रोगी की बीमारी का पता चलने में मदद मिलती है.
संतान सुख
दांपत्य जीवन में अगर संतान सुख नहीं मिल पा रहा है तो आक के पौधे की जड़ काफी मददगार साबित हो सकती है.पीरियड्स खत्म होने के बाद महिला इसकी जड़ को कमर से बांध लें और अगले पीरियड्य आने तक ऐसे ही बांधे रहें. इससे मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.
Kalawa Benefits: क्यों बांधा जाता है लाल-पीले रंग का कलावा, कलाई पर तीन बार लपटने के पीछे है ये वजह
Chanakya Niti: इंसान को परखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, धोखा खाने से बच जाएंगे