Budhwar Upay: बुधावार का दिन गणेश जी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. गणेश जी , जिन्हें देवताओं में सबसे होशियार कहा जाता है. गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के दाता कहे जाते हैं. बुधवार के दिन के इनकी पूजा से गणपति बप्पा प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. भगवान गणेश सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते हैं इसलिए इन्हें प्रथम पूजनीय भी कहा जाता है. शुभ-मांगलिक कार्यों में भी सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. भगवान गणेश की पूजा से न सिर्फ बिगड़े कार्य बनते हैं बल्कि कुंडली में स्थित कई सारे दोष भी दूर होते हैं.
बुधवार के दिन यदि आप गणेश जी की पूजा करते हुए कुछ विशेष मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको सुख सौभाग्य की प्राप्ति होगी और ग्रहों की दशा-दिशा भी ठीक होगी. इन मंत्रों के जाप से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामना पूरी करते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से मंत्रों का जाप करना रहेगा आपके लिए शुभ.
‘ॐ गं गणपतये नमः’
‘गजानंद एकाक्षर मंत्र' भगवान गणेश के सबसे सरल और प्रभावी मंत्रों में एक है. इस मंत्र के उच्चारण मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. बुधवार के दिन पूजा के दौरान आप इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे आपके हर कार्य सफल होंगे और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
'ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।'
भगवान गणेश की सभी पूजा में इस मंत्र का जाप जरूर करें. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
'ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।'
श्री गणेश गायत्री मंत्र को फलदायी माना जाता है. बुधवार की पूजा में इस मंत्र का 108 बार जाप करने से व्यक्ति का भाग्य चमकता है और सभी कार्य अनुकूल सिद्ध होते हैं. साथ ही भगवान गणेश की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.
'ॐ ऐं ह्वीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे'
कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित दोष को दूर करने करे लिए इस मंत्र का जाप प्रभावी माना गया है.
'ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।'
गणेश कुबेर मंत्र आप प्रतिदिन या बुधवार की पूजा में एक माला (108 बार) जाप करें. इससे आर्थिक समस्या दूर होती है और कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें - Garuda Purana: मृत्यु के बाद आत्मा को मिलते हैं तीन मार्ग, जानें यमदूत किस जीवात्मा को कहां लेकर जाते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.