Ganesh Mahotsav 2022: गणेश जी की पूजा से इन ग्रहों को बना सकते हैं शुभ, चमकने लगता है भाग्य
Ganesh Mahotsav 2022: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) से गणेश महोत्सव आरंभ हो चुका है. 10 दिनों तक चलने वाला ये महोत्सव अनंत चतुर्दशी को समाप्त होगा. इस दौरान आप इन दो ग्रहों को शुभ बना सकते हैं.
Ganesh Mahotsav 2022: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इसी दिन से गणेश महोत्सव की शुरूआत होती है, जो 10 दिनों तक चलता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है और भाद्रपद शुक्ल की चतुर्दशी तिथि के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है. इस तिथि को अनंत चतुर्दशी भी कहा जाता है, जो पंचांग के अनुसार 9 सितंबर 2022 को है. इस दिन गणेश महोत्सव का समापन किया जाता है.
गणेश पूजा का महत्व (Ganesh Puja)
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2022) तक, ये दिन भगवान गणेश को समर्पित माने गए हैं. बप्पा के भक्त इन 10 दिनों में गणेश जी के विभिन्न रूपों की स्तुति, उपासना और पूजा अर्चना करते हैं. शास्त्रों में गणेश जी को प्रथम देव माना गया है, साथ ही इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा गया है. गणेश जी रिद्धि और सिद्धि के भी दाता है. इसके साथ ही गणेश जी बुद्धि के भी दाता है. गणेश जी हर मनोकामाओं को पूर्ण करने वाले देवता माने गए हैं. गणेश जी की पूजा से माता पार्वती, भगवान शिव और लक्ष्मी जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही पाप ग्रह केतु और बुद्धि, वाणिज्य आदि के कारक बुध ग्रह की भी शांति होती है.
केतु ग्रह की शांति (Ketu)
ज्योतिष शास्त्र में केतु ग्रह को एक पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. इसके कारण कुंडली में कई अशुभ योग बनते हैं, जैसे कालसर्प योग, चंडाल योग, पितृ दोष, जड़त्व योग आदि राहु और केतु से निर्मित होते हैं जो व्यक्ति को जीवन भर परेशान करते हैं. व्यक्ति को पूर्ण सफलता नहीं मिल पाती है. उसके कामों में बाधा, परेशानी और कोई न कोई संकट बने ही रहते हैं. इसलिए इस ग्रह को शांत रखना अत्यंत आवश्यक हो जाता है. गणेश महोत्सव के दौरान गणेश जी की पूजा से केतु ग्रह की अशुभता को दूर किया जा सकता है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से केतु शुभ फल देने लगता है. गणेश महोत्सव में इस मंत्र का कम से कम एक माला नित्य जाप करना चाहिए-
केतु ग्रह का बीज मंत्र- ॐ कें केतवे नम:
बुध ग्रह की शांति (Budh Grah)
गणेश जी की पूजा से बुध ग्रह की भी शांति होती है. ये ग्रह अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो गणेश जी की पूजा करने से ये शुभ फल देने लगता है. बुध को ज्योतिष शास्त्र में व्यापार का देवता और रक्षक भी बताया गया है. इसके साथ ही बुध को गणित, त्वचा, लेखन, वाणी आदि का भी कारक माना गया है. गणेश जी को प्रतिदिन दूर्वा घास अर्पित करने और इस मंत्र का जाप करने से बुध ग्रह की शांति होती है-
बुध ग्रह का बीज मंत्र- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
Horoscope September 2022: सितंबर में इन 5 राशियों को रहना होगा बहुत ही सावधान, जानें मासिक राशिफल
Pitru Paksha 2022: कुंडली में पितृ दोष कैसे बनता है? जानें इसका कारण और उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.