Vighnaharta Shree Ganesha: पंचांग के अनुसार 25 नवंबर बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन तुलसी विवाह और पूजन है. आज के दिन कई शुभ योग बने हुए हैं. जिस कारण भगवान गणेश जी के भक्तों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है.


गणेश पूजा का महत्व
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा से जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है. गणेश जी की बुद्धि का दाता भी माना गया है. बुधवार के दिन बनने वाले संयोग के कारण गणेश पूजा का महत्व बढ़ जाता है. आज के दिन की जाने वाली पूजा से राहु, केतु और बुध ग्रह की अशुभता को दूर किया जा सकता है.


Dev Uthani Ekadashi 2020: 25 नवंबर को है देवउठनी एकादशी जानें शुभ मुहूर्त और पारण का समय


राहु-केतु और बुध की अशुभता के फल
ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को अशुभ ग्रह माना गया है. इन दोनों ग्रहों के कारण ही जन्म कुंडली में दो खतरनाक योगों का निर्माण होता है. कालसर्प दोष और पितृदोष, राहु और केतु के कारण ही जन्म कुंडली में बनता है. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में ये योग पाए जाते हैं वह परेशान रहता है. कार्यों में सफलता नहीं मिलती है. धन की हानि होती है. संबंध बिगड़ने लगते है. रोग घेर लेते हैं, व्यक्ति बुरी संगत में फंस जाता है. इसलिए इन दोनों ग्रहों को शांत रखना बहुत ही जरूरी माना गया है.


बुध ग्रह है बुद्धि के कारक
बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है. इनका संबंध वाणिज्य से भी है. बुध जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति की भाषा दूषित हो जाती है. त्वचा संबंधी परेशानी बुध के कारण ही होती हैं. पढ़ाई में मन नहीं लगता है और व्यापार में हानि उठानी पड़ती है.


गणेश पूजा से ग्रहों की अशुभता होती है दूर
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा से इन ग्रहों की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है. बुधवार के दिन स्नान करने के बाद गणेश जी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं और दुर्वा घास चढ़ाएं. आज के दिन गणेश आरती का पाठी सुबह और शाम करने से लाभ प्राप्त होता है.


Chanakya Niti: दोस्ती में इन तीन बातों का हमेशा ध्यान रखें, जानिए आज की चाणक्य नीति