Ganga Dussehra 2023: हिंदू धर्म में हर पर्व , हर त्योहार अपना अलग महत्व रखता है. इसी श्रेष्ठी में अगले महीने यानि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा 30 मई 2023, मंगलवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व है.ऐसा माना जाता है इस दिन गंगा मां धरती पर आईं थी. इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है. अगर इस दिन आप गंगा में स्नान करते हैं तो ऐसा करने से आपके सारे पाप धुल जाते हैं. इस तिथि को गंगा दशहरा को गंगावतरण भी कहा जाता है. इस तिथि में स्नान, दान, तर्पण से दस पापों का नाश होता है इसलिए इसे दशहरा कहते हैं.


गंगा दशहरा क्यों मनाते हैं?
शास्त्रों की मानें तो लोमश ऋषि ने गंगा मां की धरती पर आने की कथा युधिष्ठिर को सुनाई थी. महाराज भगीरथ को ब्रह्माण्ड की पवित्र नदी गंगा को धरती पर लाने का श्रेय दिया जाता है. भगीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा मां धरती पर आईं थी. भगीरथ ने तपस्या की थी उनका मकसद था अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाना. भगीरथ की तपस्या रंग लाई और वो गंगा को धरती पर लाने में सफल हुए.


भगीरथ ने ब्रह्मा जी से दो वरदान मांगे पहला उनको अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए गंगाजल चाहिए दूसरा उनको वंश आगे बढ़ाने के लिए पुत्र चाहिए. ब्रह्मा जी ने दोनों वरदान दे दिए और साथ ये भी कहा कि गंगा का वेग इतना तेज होगा कि धरती उसको संभाल ने नहीं सकेगी. उसको संभालने के लिए भोलेनाथ की मदद ली. भोलेनाथ ने गंगा मां को अपने मस्तक पर धारण कर लिया.


गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त
गंगा दशहरा तिथि प्रारंभ- 29 मई 2023-11:49 
गंगा दशहरा तिथि समाप्त- 30 मई 2023- 1:07 (दोपहर)


मंत्र
गंगा में स्नान करते वक्त इस मंत्र का जाप जरुर करें.
ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः'