Garuda Purana: शादी से पहले जरूर जान लीजिए जीवनसाथी के बारे में ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
Garuda Purana: कहा जाता है कि शादी दो लोगों के साथ ही दो परिवारों का भी रिश्ता होता है. इसलिए जीवनसाथी के बीच ऐसा मजबूत रिश्ता होना चाहिए जो दो परिवारों को भी जोड़कर रख सके.
![Garuda Purana: शादी से पहले जरूर जान लीजिए जीवनसाथी के बारे में ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना Garuda Purana lord Vishnu nithi know these things about life partner before marriage Garuda Purana: शादी से पहले जरूर जान लीजिए जीवनसाथी के बारे में ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/4833abfaef194db9fc24c2d606ae13511686584788459466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana Lord Vishnu Niti: यदि आप विवाह योग्य हैं या जल्द ही आपका विवाह होने वाला है तो आपको विवाह से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में कुछ बातों को जरूर जानना चाहिए. इन बातों के बारे में अगर आपको पहले पता चल जाएगा तो इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
गरुड़ पुराण ग्रंथ में सुखी और सफल जीवन से जुड़ी कई गूढ़ बातों के बारे में बताया गया है. लेकिन आमतौर पर लोग इसे केवल मृत्यु के बाद पढ़ा जाने वाला ग्रंथ मानते हैं. लेकिन गरुड़ पुराण में मृत्यु, सद्गति, पाप-पुण्य, स्वर्ग, नरक और पुनर्जन्म के साथ ही दैनिक जीवन से जुड़ी तमाम बातें बताई गई हैं, जिसका अनुसरण करने पर आप समस्याओं से दूर रह सकते हैं.
गरुड़ पुराण ग्रंथ में योग्य जीवनसाथी के बारे में भी बताया गया है. इस ग्रंथ के अनुसार विवाह से पूर्व आपको अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए. इन बातों को अगर आप शादी से पहले ही जान लेंगे तो आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और परिवार में भी कभी मन-मुटाव या कलह-क्लेश जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.
शादी से पहले पार्टनर से जुड़ी ये चीजें
- धर्म: शादि से पहले आपको अपने होने वाले जीवनसाथी के धर्म के बारे में जरूर जानना चाहिए. यह शादीशुदा जीवन के साथ ही पारिवारिक और सामाजिक जीवन के लिए भी बहुत जरूरी है.
- धैर्य: जिस व्यक्ति में धैर्य और संयम होता है वह हर मुश्किल परिस्थिति में अपने परिवार को बचा सकता है. इसलिए विवाह पूर्व यह जान लीजिए क्या आपके पार्टनर में भी धैर्य या संयम का भाव है या नहीं.
- गुस्सा: गुस्सैल व्यक्ति अपने व्यवहार से सभी रिश्ते-नातों से हाथ धो बैठता है. इसलिए शादी से पहले अपने जीवनसाथ के इस स्वभाव को जरूर परख लें. गुस्सा भाव पति-पत्नी के रिश्ते में दरार ला देता है और वह हर मौके पर अपने जीवनसाथी पर कटु शब्दों का बाण चलाता है.
- मधुर वाणी: मधुर या मीठी वाणी से आप हर किसी का दिल जीत सकते हैं. जीवनसाथी में यह गुण होने से वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है.
ये भी पढ़ें: Mithun Sankranti 2023: साल के इन 3 दिनों में सिलबट्टे का नहीं किया जाता है प्रयोग, पीरियड्स से है इसका संबंध
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)