Garuda Purana:आखिर क्यों घर पर पैर पसार रही है दरिद्रता, गरुड़ पुराण के इस मंत्र से छू मंतर हो जाएगी गरीबी
Garuda Purana: गरुड़ पुराण आत्मा को सद्गति प्रदान करने वाला ग्रंथ माना जाता है.साथ ही यह मनुष्य के जीवन से भी जुड़ा हुआ है. इसमें ऐसे काम और मंत्र के बारे में बताया गया है, जिससे आपका जीवन संवर जाएगा.
![Garuda Purana:आखिर क्यों घर पर पैर पसार रही है दरिद्रता, गरुड़ पुराण के इस मंत्र से छू मंतर हो जाएगी गरीबी Garuda Purana lord Vishnu niti chant this mantra of garuda purana to get rid poverty Garuda Purana:आखिर क्यों घर पर पैर पसार रही है दरिद्रता, गरुड़ पुराण के इस मंत्र से छू मंतर हो जाएगी गरीबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/60287c9eab4b0b4b568296ea6de38a791685281808650466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण को सनातन हिंदू धर्म का ऐसा ग्रंथ माना गया है जोकि 18 महापुराणों में एक है. इसके अधिपति श्रीहरि विष्णु हैं. गरुड़ पुराण का पाठ घर-परिवार में किसी परिजन की मृत्यु के बाद कराया जाता है.
लेकिन इसी के साथ इसमें कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिसका पालन करने पर व्यक्ति का जीवन संवर जाता है. गरुड़ पुराण में मृत्यु, पाप-पुण्य, स्वर्ग-नरक और पुनर्जन्म के साथ ही धर्म-कर्म की बातों का भी उल्लेख मिलता है. इसमें ऐसे मंत्रों के बारे में बताया गया है, जिससे आपकी गरीबी छू मंतर हो जाएगी. इस मंत्र का जाप करने से रंक भी राजा बन सकता है.
गरीबी दूर करने के मंत्र
गरुड़ पुराण में गरीबी दूर करने के मंत्र के बारे में बताया गया है. इस मंत्र के जाप से गरीब से गरीब व्यक्ति भी धनी बन सकता है और कुछ ही समय में उसकी गरीबी दूर हो जाती है. यह मंत्र है ‘ओम जूं स:’. इसमें विष्णु सहस्त्रनाम की महिमा का वर्णन है. कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति लगातार छह माह तक इस मंत्र का जाप कर ले तो उसके जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है.
क्यों दूर नहीं हो रही गरीबी
कुछ लोग खूब मेहनत करते हैं इसके बावजूद भी उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. पैसा होने के बावजूद भी हाथ में नहीं टिकता और जीवन में समस्याएं लगी रहती है. इन सबका कारण भी गरुड़ पुराण में बताया गया है. अगर आप भी ऐसे कामों को करते हैं तो मां लक्ष्मी कभी आपके घर पर वास नहीं करेंगी और पैसा कमाने के बावजूद भी आपका जीवन निर्धनता में बीतेगा. जानते हैं क्या है वो काम.
- मुख्य द्वार गंदा रखना: मां लक्ष्मी का आगमन घर के मुख्य द्वार से ही होता है. ऐसे में अगर आप घर के मुख्य द्वार को गंदा रखते हैं तो मां लक्ष्मी कभी आपके घर प्रवेश नहीं करेंगी. घर का मुख्य द्वार गंदा होना मां लक्ष्मी का अपमान करने के समान है. इसलिए प्रतिदिन घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करें और संध्या में दीपक जलाएं.
- गंदे बर्तन रखना: रसोई घर में कभी भी गंदगी न रखें. खासकर रात में जूठे बर्तन रखकर न सोएं. ऐसा करने से घर पर दरिद्रता का वास होने लगता है और उधारी लेन-देन में वृद्धि होती है.
- पति-पत्नी में झगड़ा: घर की दरिद्रता का अहम कारण है पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना. जिस घर पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है वहां कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है. अगर आप लगाई-झगड़े में एक दूसरे को अपमानजनक शब्द कह देते हैं तो ऐसे घर पर मां लक्ष्मी तनिक देर भी नहीं ठहरती है.
- सूर्यास्त के बाद घर की सफाई: घर को साफ-सुथरा रखना अच्छी आदत है. लेकिन सूर्यास्त के बाद घर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए. इससे दरिद्रता घर पर पैर पसार लेती है और आर्थिक संकट छा जाता है. इसलिए सुबह सवेरे घर की साफ सफाई करें और शाम में सूर्यास्त से पहले ही सफाई कर लें.
ये भी पढ़ें: Steve Jobs की इन बातों में छिपा है सफलता का राज, सफल और असफल बिजनेसमैन में क्या फर्क होता है, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)