Garuda Purana: भूलकर भी न पहनें मृत व्यक्ति के कपड़े, जान लीजिए क्या है इसका कारण?
Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार, मृतक व्यक्ति की कुछ चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, खासकर उसके कपड़ों का. इसलिए घर के बड़े बुजुर्ग भी मृत व्यक्ति के कपड़ों को पहनने से मना करते हैं.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: संसार में जिसका भी जन्म होता है, उसकी मृत्यु भी होती है. इसलिए मृत्यु को अटल सत्य कहा गया है. गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु द्वारा मृत्यु और मृत्यु के बाद की स्थितियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है.
भगवान कृष्ण ने भी गीता में मृत्यु के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि, 'मृत्यु के बाद केवल शरीर नष्ट होता है. लेकिन आत्मा कभी नहीं मरती'. यानी आत्मा अजर-अमर है. परिवार में जब किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो लोग उनकी वस्तुओं को याद के तौर पर बहुत संभालकर रखते हैं. वहीं कुछ लोग तो मृतक की वस्तुओं का इस्तेमाल भी करते हैं तो कुछ लोग इन्हें दान में दे देते हैं.
गरुड़ पुराण में इसके बारे में भी चर्चा की गई है. इसमें बताया गया है कि, मृतक की किन वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यदि इन्हें इस्तेमाल किया गया तो इससे क्या होगा? इसी क्रम में गरुड़ पुराण में मृतक के कपड़ों के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि, भूलकर भी मृतक के कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए.
क्यों नहीं करना चाहिए मृतक के कपड़ों का इस्तेमाल
गरुड़ पुराण में ऐसा उल्लेख है कि, मृत्यु के बाद मृतक के कपड़ों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसका कारण यह है कि, व्यक्ति का अपने कपड़ों के साथ खास जुड़ाव होता है. क्योंकि मरने के बाद भी आत्मा भौतिक संसार का मोह नहीं त्याग पाती और वह अपनों के बीच रहना चाहती है. इसलिए मृतक के जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करने के बजाय इन्हें दान कर देना चाहिए.
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि, यदि मृतक के कपड़ों का इस्तेमाल किया जाए तो इससे जीवात्मा उस व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकती है. या फिर जो व्यक्ति इन कपड़ों को धारण करता है, उसे एक अलग तरह की ऊर्जा का अनुभव होने लगता है. इसलिए कई लोग मृतक के कपड़ों को रखने के बजाय इसे दान कर देते हैं. कपड़ों के साथ ही मृतक की घड़ी और जेवर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: असमय हो जाए मौत तो आत्मा के साथ क्या होता है, अकाल मृत्यु के ये रहस्य नहीं जानते होंगे आप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.