Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: मां लक्ष्मी का वास जिस घर पर होता है, वहां धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे में सुखी और सपंन्न जीवन के लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. गरुड़ पुराण में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपायों के बारे में बताया गया है.
हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ग्रंथों का उल्लेख है, इन्हीं में गरुड़ पुराण भी एक है, जिसे 18 महापुराणों में एक माना जाता है. आमतौर पर गरुड़ पुराण का पाठ घर पर किसी परिजन की मृत्यु के बाद पूरे 13 दिनों तक कराए जाने का विधान है. लेकिन गरुड़ पुराण में जन्म, मृत्यु, स्वर्ग, नरक और पुनर्जन्म के साथ ही सुखी जीने के नीति-नियमों के बारे में भी बताया गया है.
गरुड़ पुराण में रसोईघर से जुड़ी ऐसी बातें बताई गई हैं, जिसका पालन करने पर घर सुख-संपन्नता से भरा रहता है और कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होती. साथ ही ऐसे घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है. रसोई हमारे घर का अहम हिस्सा माना जाता है. यहां परिवार वालों के लिए भोजन तैयार होता है और साथ ही रसोई में देवी अन्नपूर्णा वास करती हैं. लेकिन रसोई से जुड़ी जाने-अनजाने में की गई गलतियां भी आपको भारी पड़ सकती है और ये आपको दरिद्र बना सकती हैं.
इसलिए गरुड़ पुराण में रसोईघर से जुड़ी कुछ जरूरी कामों की चर्चा की गई है. अगर आप इन्हें ध्यान में रखेंगे तो घर पर मां लक्ष्मी वास करेंगी और कभी पैसों की कमी नहीं होगी. जानते हैं गरुड़ पुराण के अनुसार, रसोईघर में किन कामों को प्रतिदिन करें.
- प्रतिदिन रसोईघर में खाना पकाने से पहले दीप जलाएं.
- रसोईघर में बना भोजन से सबसे पहले रसोई यानी चूल्हे को भोग लगाएं.
- इसके बाद रसोई में बना सात्विक भोजन का भोग भगवान लगाएं और फिर पूरे परिवार को भोजन परोसें.
- रसोईघर में सुबह बिना स्नान किए चूल्हा न जलाएं, इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है.
- रसोईघर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रखें और पूजा करें.
- अगर आप चाहते हैं आपके घर पर मां लक्ष्मी का वास हो तो, रसोईघर को हमेशा साफ-सुथरा रखें.
- रात में सोने से पहले रसोईघर की अच्छे से सफाई करें और जूठे बर्तन जरूर धो लें.
- रसोईघर में भोजन बनाने वाले व्यक्ति का मन प्रसन्न रहना चाहिए. क्रोध भावना से कभी भी भोजन नहीं पकाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार करोड़पति को भी कंगाल बना देती है ये आदतें, आज ही कर लें तौबा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.