Garuda Purana: इन कामों से कर सकते हैं मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न, गरुड़ पुराण में बताए गए हैं उपाय
Garuda Purana: गरुड़ पुराण ग्रंथ में ऐसे कार्यों का वर्णन मिलता है, जिसे करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. इन कामों से घर पर सुख-समृद्धि भी बनी रहती है.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण (Garuda Puran) को 18 महापुराणों में से एक माना गया है. यह वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है, जिसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है. गरुड़ पुराण के अधिष्ठाता भगवान विष्णु हैं और इस ग्रंथ की रचना महर्षि वेद व्यास द्वारा की गई है.
गरुड़ पुराण में सुखी जीवन जीने के कई मुख्य बातों के बारे में बताया गया है. खासकर दैनिक जीवन में इन बातों का ध्यान रखने से व्यक्ति परेशानियों से मुक्त रहता है और ऐसे लोगों से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहते हैं. जानते हैं गरुड़ पुराण में बताए गए वो कौन से नियम हैं, जिनका पालन करने से भगवान की कृपा बरसती है और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, नियमित रूप से घर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और ऐसे घर पर मां लक्ष्मी का वास होत है.
- गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को सबसे पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए और उसके बाद ही खुद ग्रहण करना चाहिए. जिन घरों में इन नियम का पालन किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं.
- अगर आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो, इसके लिए नियमित रूप से तुलसी पूजन करें और हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी के दिन व्रत रखें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
- जिन घरों में धार्मिक ग्रंथ का पाठ किया जाता हैं वहां भगवान की कृपा बनी रहती है. धार्मिक ग्रंथों का पाठ करने वालों का मार्गदर्शन स्वयं भगवान करते हैं और ऐसे लोगों का जीवन सुख-संपन्नता से भरा रहता है.
- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, प्रतिदिन घर पर बनने वाली पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए, रसोईघर हमेशा साफ रखना चाहिए, रात में जूठे बर्तन धोकर सोना चाहिए और संध्या के समय तुलसी में दीपक जलाना चाहिए. इन नियमों का पालन करने वालों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण पढ़ने के हैं ये खास नियम, जान लीजिए घर पर इस ग्रंथ को रखना चाहिए या नहीं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.