Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार रसोईघर में करें ये छोटा सा काम, घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी
Garuda Purana: मंदिर के बाद रसोई को घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है. रसोई के रख-रखाव का प्रभाव घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली पर पड़ता है. मां लक्ष्मी की कृपा के लिए रसोई में ये काम जरूर करें.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हम सभी मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं. वहीं मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ कर हर व्यक्ति घर पर मां लक्ष्मी के वास करने की कामना करती हैं. क्योंकि जहां मां लक्ष्मी का वास होता है, वह घर सुख-समृद्धि, धन-वैभव, खुशहाली और सकारात्मकता से भर जाता है.
मां लक्ष्मी ऐसे घर पर वास करती हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, नियमित रूप से उनकी पूजा की जाती है. लेकिन घर के रख-रखाव के साथ ही रसोईघर का भी खास ध्यान रखें. यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो अपनी रसोई को बिल्कुल भी गंदा न रखें. क्योंकि पूजाघऱ के बाद रसोई को ही घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है, जहां पूरे परिवार के लिए भोजन तैयार होता है.
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका परिवार स्वस्थ रहे, घर पर कभी धन-धान्य की कमी न हो और मां लक्ष्मी का वास हो तो गरुड़ पुराण में बताए इन कामों को जरूर करें. बता दें कि, गरुड़ पुराण का पाठ वैसे तो आमतौर पर मृतक के घर पर कराया जाता है. लेकिन इसी के साथ इसमें सुखी जीवन जीने के भी नीति-नियमों के बारे में बताया गया है.
गरुड़ पुराण में रसोईघर से जुड़े भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर पर वास करती हैं. साथ ही इन नियमों का पालन करने पर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद भी बना रहता है. आइये गरुड़ पुराण के अनुसार जानते हैं, रसोई घर में किन नियमों का करें पालन और किन गलतियों से रहें दूर.
- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, रसोईघर को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए. खासकर जब आप भोजन बनाने जा रहे हों तो रसोई पूरी तरह साफ होना चाहिए. कभी भी गंदे रसोई में खाना न बनाएं.
- रसोई घर की प्रतिदिन साफ-सफाई करें और भोजन पकाने से पहले एक दीप जरूर जलाएं.
- आप जो भी भोजन बनाएं, उसे सबसे पहले चूल्हे की अग्नि को भोग लगाएं. इसके बाद भगवान को भोजन का भोग लगाएं और फिर परिवार के साथ भोजन ग्रहण करें.
- इस बाद का ध्यान रखें कि, बिना स्नान किए कभी भी भोजन न पकाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं.
- अपने रसोईघर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रखें और प्रतिदिन इस तस्वीर में धूप-दीप दिखाएं.
- रात्रि भोजन के बाद रसोईघर में जूठे बर्तन कभी न छोड़े. ऐसा करने से घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है.
- गरुड़ पुराण में कहा गया है कि, भोजन बनाने वाले व्यक्ति का मन प्रसन्न होना चाहिए. क्योंकि क्रोध भावना या चिड़चिड़े भाव से पकाया गया भोजन परिवार के तन-मन को बिल्कुल नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: 18 पुराणों में क्यों श्रेष्ठ है गरुड़ पुराण, इसके पाठ से कैसे मिलती है आत्मा को शांति, जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.