Garuda Purana: इन 4 तरह के लोगों के प्रति न दिखाएं अधिक प्रेम और दया, जानिए क्यों
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में जन्म-मृत्यु के साथ ही जीवन प्रबंधन के बारे में भी कई बातें बताई गई हैं. इसमें ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है, जिनसे दया भाव रखना या प्रेम दिखाना भारी पड़ सकता है.
Garuda Purana Lord Vishni Niti in Hindi: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है. साथ ही यह एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसमें मृत्यु और मृत्यु के बाद ही घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन मिलता है. इसके अधिपति स्वयं भगवान विष्णु हैं.
गरुड़ पुराण में सुखी जीवन जीने से संबंधित ज्ञान, धर्म और नीति-नियम की कई बातें बताई गई हैं. साथ ही इसमें जीवन प्रबंधन के भी अनेक सूत्र बताए गए हैं. गरुड़ पुराण में ऐसे 4 तरह के लोगों के बारे में बताया गया है, जिनके साथ प्रेम से पेश आना या नम्रता दिखाना आपको भारी पड़ सकता है. इसलिए ऐसे लोगों के साथ हमेशा सख्ती से पेश आइये. जानते हैं इन लोगों के बारे में.
- गुस्सैल स्वभाव वाले लोग: ऐसे लोग जिनका स्वभाव गुस्सैल और चिड़चिड़ा होता है, उनसे शालीन या नम्र भाषा में बात करने से आपको कोई लाभ नहीं है. क्योंकि ऐसे लोग अपनी बात को सही साबित करने और आपको कमजोर बताने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए उग्र स्वभाव वाले व्यक्ति को शांत करने के लिए आपको भी कठोरता से पेश आने की जरूरत है.
- काम को टालने वाले: कुछ लोग काम के प्रति बहुत लापरवाह होते हैं और हमेशा काम को टालने के लिए कई तरह के बहाने बनाते हैं. ऐसे लोगों के प्रति भी दया दिखाना सही नहीं माना जाता है. इनके साथ आप जितना कठोर बनकर रहेंगे, उतना सही होगा. क्योंकि ऐसे लोगों के साथ आप जितना नम्र बनेंगे आपको उतना ही नुकसान होगा.
- नौकर: नौकर या घर पर काम करने वालों के साथ अधिक प्रेमपूर्वक व्यवहार रखना या मेल-मिलाप बढ़ाना भी सही नहीं होता है. अगर आप इनके साथ नम्र रहेंगे तो ये आपके साथ मालिक नहीं बल्कि दोस्त की तरह व्यवहार करने लगेंगे. धीरे-धीरे ये आपसे इतने घुल-मिल जाएंगे कि कभी-कभी आपका अपमान भी कर सकते हैं. इसलिए नौकरों के साथ सख्ती से ही पेशा आएं और जितनी जरूरत उतनी ही बात करें.
- स्त्री: स्त्री का सम्मान करना चाहिए और इनके साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार से पेशा आना चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, वो स्त्री ही हैं जो पूरे घर-परिवार को एकजुट करके रखती है. ऐसे में अगर कभी ये परिवार के समर्पित न रहे या बड़े-बुजुर्गों से सम्मान का व्यवहार न रखे तो थोड़ी सख्ती दिखाना जरूरी हो जाता है. अगर महिला अपनी मनमानी कर रही है तो इनके साथ नम्र व्यवहार के बजाय सख्ती दिखाएं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन में लगा लीजिए इनमें से कोई एक शुभ पौधा, बन जाएंगे अमीर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.