Garuda Purana: प्रतिदिन स्नान के बाद करें ये 5 काम, कोसों दूर रहेगा दुख
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा दरिद्रता दूर करने और सुख-सौभाग्य के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इसमें ऐसी 5 चीजों के बारे में बताया गया है, जिसकी रोजाना पूजा करने से दूख दूर होते हैं.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म में वैसे तो कुल 18 महापुराण हैं, लेकिन गरुड़ पुराण इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें बताई गई हर बात भगवान विष्णु द्वारा कही गई है. वाहन पक्षीराज गरुड़ ने भगवान से जीवन-मरण को लेकर कई गूढ़ प्रश्न किए, जिसका सविस्तार उत्तर विष्णु जी ने दिया. इन्हीं प्रश्नों और उत्तरों का संचय गरुड़ पुराण में मिलता है और इसे 18 महापुराणों में एक माना गया है.
विष्णुरेकादशी गंगा तुलसीविप्रधेवन। असारे दुर्गसंसारे षट्पदी मुक्तिदायिनी।।
इस श्लोक में भगवान श्रीहरि विष्णु प्रतिदिन स्नान के बाद ऐसे 5 कामों के बारे में बताते हैं जो हर व्यक्ति को करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सफलता के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं और परेशानियां कोसों दूर रहती है. जानते हैं इन कामों के बारे में.
- भगवान विष्णु: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, यदि आप जीवन और जीवन के बाद भी सुख चाहते हैं तो प्रतिदिन स्नान के बाद भगवान विष्णु जी की अराधना जरूर करें. नियमित तौर पर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के समस्त दुखों का बेड़ा पार हो जाता है. साथ ही इससे हर काम में सफलता मिलती है.
- तुलसी पूजन: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है. जहां तुलसी का पौधा होता है, वहां कभी नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती. क्योंकि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए प्रतिदिन स्नान के बाद तुलसी पूजन जरूर करें और संध्या में तुलसी के दीप जरूर जलाएं. ऐसा करने आपको मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
- गंगा नदी: हिंदू धर्म में गंगा नदी को पावन और मोक्षदायिनी कहा गया है. गंगा को देवी और मां का दर्जा प्राप्त है. इसलिए कभी भी गंगा नदी या गंगाजल का अपमान नहीं करें. प्रतिदिन स्नान करने के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और जब भी मौका मिले गंगा नदी में स्नान जरूर करें. ऐसा करने से पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और रोग-दोष दूर हो जात हैं.
- गाय की पूजा: गाय को हिंदू धर्म में पवित्र पशु माना गया है. मान्यता है कि गाय में समस्त देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए गाय की पूजा भी जरूर करें. शास्त्रों में कहा गया है कि, मात्र गो माता के दर्शन से ही व्यक्ति के पाप खत्म हो जाते हैं.
- ज्ञानी व्यक्ति: देवी-देवताओं के साथ ही हिंदू धर्म में ज्ञानी व्यक्ति के आदर सम्मान की बात कही गई है. पुरोहित, पंडित, ब्राह्मण, गुरु या ज्ञानी व्यक्ति का कभी अपमान न करें. इनसे हमेशा ज्ञान, धर्म और सत्कर्म की सीख लें. इनके आशीर्वाद से आपका जीवन सफल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: ऐसे लोगों के पास भटकती है प्रेत-आत्माएं, कहीं आप जाने-अनजाने में आप इन्हें आकर्षित तो नहीं कर रहें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.