Garuda Purana: मां लक्ष्मी की चाहिए कृपा तो आज से ही इन 2 बातों पर करें अमल, बदल जाएगी तकदीर
Garuda Purana: मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद से धन की कमी दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. गरुड़ पुराण में बताई इन आदतों को जीवन में अमल करने पर आपको मां लक्ष्मी की कृपा जरूर मिलेगी.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ बताया गया है, जो व्यक्ति को अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करता है. इसलिए इसे 18 महापुराणों में विशेष दर्जा प्राप्त है, जिसमें जन्म और मृत्यु के साथ ही मृत्यु के बाद की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई है.
गरुड़ पुराण में जीवन को सुचारू रूप से चलाने, नीति-नियमों का पालन करने, धर्म और ज्ञान से जुड़ी अहम बातों का जिक्र मिलता है. इस ग्रंथ का पाठ केवल आत्मा को सद्गति प्रदान नहीं कराता, बल्कि जीवन को भी सुखी और संपन्न बनता है.
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु कुछ ऐसे कामों या उपायों के बारे में बताते हैं, जिससे आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा गया है. इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि, उसके घर पर मां लक्ष्मी का वास हो और जीवन में अन्न-धन की कमी न रहे. लेकिन मां लक्ष्मी कुछ विशेष कार्य करने वालों पर ही अपनी कृपा बरसाती हैं. आप भी गरुड़ पुराण में बताई इन बातों को अपनाकर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और जीवन में धन की कमी को दूर कर सकते हैं.
- ग्रंथ का पाठ: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, हर व्यक्ति को धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. क्योंकि इसमें धर्म, ज्ञान और पुण्य कर्म से संबंधित कई बातें बताई गई हैं. जो व्यक्ति धार्मिक ग्रंथों का पाठ करेगा वह इसमें बताए गए ज्ञान को समझेगा और दूसरों को भी इससे अवगत कराएगा. क्योंकि हर व्यक्ति को अपने धर्म का ज्ञान जरूर होना चाहिए. इससे आप अपने जीवन के उद्देश्य को समझ पाते हैं और उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते जाते हैं.
- भगवान को भोग लगाना: आपके घर का अन्न भंडार सदैव भरा रहे. इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि, कभी भी भगवान को भोग लगाए बिना भोजन नहीं करें. इसलिए हिंदू धर्म में कहा गया है कि, भोजन को चखने से पहले भगवान को भोग जरूर लगाएं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर पर अन्न की बर्बादी या अन्न का अनादर न होता है. क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर पर तंगहाली छा जाती है. इसलिए आज से ही अन्न का सम्मान करने और भगवान को भोग लगाने की आदत को अमल में लाएं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मुक्ति के मार्ग पर ले जाएंगे ये काम, इन कार्यों का फल कभी नहीं जाता निष्फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.