Garuda Purana: गरुड़ पुराण की इन बातों में छिपा है लक्ष्मी जी कृपा पाने का रहस्य, धनवान बनना चाहते हैं तो आप भी जान लें
Garuda Purana: गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु बताते हैं कि, किन कामों को करने और किन नियमों का पालन करने वालों से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और ऐसे लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.
![Garuda Purana: गरुड़ पुराण की इन बातों में छिपा है लक्ष्मी जी कृपा पाने का रहस्य, धनवान बनना चाहते हैं तो आप भी जान लें Garuda Purana Lord Vishnu Niti Granth follow always this work and rules get success in life Lakshmi ji blessings Garuda Purana: गरुड़ पुराण की इन बातों में छिपा है लक्ष्मी जी कृपा पाने का रहस्य, धनवान बनना चाहते हैं तो आप भी जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/c140ec9b63088318ffefcb9678f4d5a81677692527838466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण ग्रंथ को बहुत ही महत्व दिया गया है. यह 18 महापुराणों में एक है, जिसमें पाप, पुण्य, कर्म, नीति, नियम, पुनर्जन्म, मृत्यु, स्वर्ग और नरक के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और उनके वाहन पक्षीराज गरुड़ के बीच हुई बातचीत के बारे में उल्लेख किया गया है.
गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु द्वारा ऐसे कामों और गूढ़ ज्ञान के बारे में भी बताया गया है, जिसे करने से व्यक्ति सफलता की ओर अग्रसर होता है. यदि आप इन कामों को करते हैं तो आप पर सदैव मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी.
महिलाओं का सम्मान: जिस घर पर महिलाओं का आदर-सम्मान किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. वहीं महिलाओं का अपमान करने वालों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, जो लोग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार या अपमान करते हैं, उन्हें धरतीलोक पर कई तरह के कष्ट भोगने पड़ते हैं और ऐसे लोगों को परणोपरांत नरक का कष्ट भी झेलना पड़ता है.
बड़े-बुजुर्गों का सम्मान: आप चाहे कितने भी अच्छे कर्म या मेहनत क्यों न कर लें, लेकिन आपको तब तक सफलता नहीं मिलेगी जब तक आप बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर लेते. इसलिए कभी भी ऐसा काम न करें या ऐसा व्यवहार न करें जिससे उनका मन दुखी हो.
अनैतिक कर्म: अनैतिक कर्म करने वालों का विनाश निश्चित है. इसलिए लोभ या लालच में आकर कभी भी गलत तरीके से कमाई न करें या किसी का हक न छीने. इस तरीके से अर्जित किया गया धन बहुत ज्यादा समय तक नहीं टिकता है और मां लक्ष्मी भी ऐसे लोगों के घर नहीं ठहरती हैं.
दान-पुण्य: व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब और जरूरतमंदों में हमेशा दान करते रहना चाहिए. क्योंकि दान से बड़ा कोई भी पुण्य नहीं होता है. दान करते रहने से व्यक्ति के पाप कर्म स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं और साथ ही ऐसे लोगों को मरने के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: आग, कर्ज, रोग और शत्रु को लेकर क्या कहता है गरुड़ पुराण? इन बातों को जानना है बहुत जरुरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)