Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का ऐसा ग्रंथ है जिसका मानव जीवन से गहरा संबंध है. इसमें जीवन-मृत्यु और मृत्यु के बाद से जुड़ी घटनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया है.


गरुड़ पुराण ग्रंथ में बताया गया है कि मृत्यु के बाद जीवात्मा का क्या होता है. इसके अनुसार आत्मा को कर्म के अनुसार स्वर्ग-नरक की प्राप्ति होती है, तो वहीं कुछ आत्माएं लोक-परलोक के बीच भटकती रहती हैं. ये आत्माएं कई चीजों से आकर्षित हो सकती है.


गरुड़ पुराण में व्यक्ति की ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिससे कि आत्माएं बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं. इन आदतों से व्यक्ति और घर के भीतर आत्माओं का प्रवेश हो सकता है और आत्माएं आपको परेशान कर सकती हैं.   


इन कामों से आकर्षित होती हैं आत्माएं



  • स्नान-ध्यान न करना: ऐसे लोग जो प्रतिदिन स्नान और ध्यान नहीं करते उनका शरीर दूषित होता है. ऐसे शरीर पर बहुत जल्दी ही बुरी आत्माओं या नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो सकता है. इसलिए नियमित रूप से स्नान-ध्यान करें और मन व शरीर को स्वस्थ रखें.

  • इत्र का प्रयोग: हल्के और सुगंधित इत्र या परफ्यूम का प्रयोग सही है. लेकिन बहुत तीव्र सुंगध वाले इत्र का प्रयोग करना आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है. माना जाता है कि तीव्र सुगंध वाले इत्र से आत्माएं आकर्षित होती है.

  • गर्भवती महिला: गरुड़ पुराण के अनुसार गर्भवती महिलाओं के प्रति भी आत्माएं आकर्षित होती हैं. इसके पीछे यह मान्यता है कि आत्माएं नया शरीर पाने के लिए हमेशा गर्भवती महिला के पास भटकती हैं और वह उसके गर्भ में पल रहे शिशु पर अपना बसेरा बनाना चाहती है. इसलिए आपने बड़े-बुजुर्गों को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि, गर्भवती महिलाओं के ना ही घर पर अकेला छोड़ना चाहिए और ना ही घर के बाहर अकेले निकलना चाहिए.

  • पूजा-पाठ न करना- जिस घर पर रोज पूजा-पाठ नहीं होते और धूप-दीप नहीं जलाए जाते, वहां भी आत्माओं और नकारात्मक शक्तियों का ठिकाना बन जाता है. इसलिए घर पर सुबह और सायंकाल में पूजा-पाठ जरूर करें.

  • बीमार व्यक्ति: बीमार लोग शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं और ऐसे लोगों के आसपास भी आत्माएं बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं. क्योंकि वह उनके शरीर पर प्रवेश करना चाहती हैं. इसलिए अच्छा खान-पान और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें.


ये भी पढ़ें: Hanuman Katha: देवलोक की अप्सरा थीं हनुमान जी की माता अंजनी, जानें क्यों मिला वानरी बनने का श्राप










Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.