Garuda Purana: इन लोगों के साथ जरूरी है कठोर व्यवहार, प्यार से बात करने पर झेलनी पड़ सकती है परेशानी
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है, जिनके साथ प्यार से पेश आना या दया दिखाना आपको भारी पड़ सकता है.इन लोगों के साथ दयाभाव दिखाएंगे तो आपको ही परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: वैष्णव संप्रदाय से संबंधित और 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु सफल और सुखी जीवन के लिए कई नीति-नियमों के बारे में बताते हैं. वैसे तो इस ग्रंथ में मुख्य रूप से मृत्यु, स्वर्ग, नरक, यमलोक, पाप-पुण्य और पुनर्जन्म का उल्लेख किया गया है. लेकिन इसी के साथ इसमें नीति, नियम और ज्ञान से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं, जिसे अगर आप अपने जीवन में अमल करते हैं तो इससे बेहतर और खुशहाल जीवन जी सकते हैं.
साथ ही गरुड़ पुराण में बताई बातों का अनुसरण करने वाले लोग मृत्यु के बाद सद्गति को प्राप्त करते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, किन लोगों के साथ हमें अधिक दया और प्रेम दिखाने से बचना चाहिए. ऐसे लोगों से दयाभाव रखने या अधिक प्रेम दिखाने पर खुद आपके जीवन में समस्याएं बढ़ती है. हमारे आस-पास कई तरह के लोग रहते हैं. इनमें से कुछ के बारे में हम बहुत सारी बातें नहीं भी जानते हैं. इसलिए हर व्यक्ति के साथ एक समान व्यवहार करना या प्रेम दिखाना आपको भारी पड़ सकता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि कैसे लोगों उसके साथ आपको कठोर व्यवहार करना चाहिए या प्यार से बात करने से बचना चाहिए.
इस लोगों से करें प्रेमपूर्वक बात
नौकर: घर के नौकर के साथ आप भले ही कितनी भी सहानुभूति क्यों न रखते हों. लेकिन इनके साथ बहुत ज्यादा प्यार से बात नहीं करनी चाहिए. साथ ही नौकर-चाकर के साथ अधिक नम्र भी नहीं रहना चाहिए. अगर आप नौकरों से साथ नम्र रहेंगे या प्यार से बात करेंगे तो ये आपकी आज्ञा की अवहेलना कर सकते हैं और आपकी बात न मानकर आपका अपमान भी कर सकते हैं. इसलिए नौकरों से जितनी जरूरत हो उतना ही बात करें.
गुस्सैल स्वभाव वाले: ऐसे लोग जो बुरे, गुस्सैल या चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं उनके साथ भी अधिक प्रेम से बात करने का कोई लाभ नहीं है. अगर आप ऐसे लोगों के साथ प्यार से बात करेंगे या नम्र रहेंगे तो ये आपको और अधिक कष्ट देंगे. इसलिए ऐसे लोगों के साथ सख्ती से ही पेश आएं.
स्त्री के साथ: घर की स्त्री को हमेशा ही प्रेम देना चाहिए. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि स्त्री आपके घरवालों को सम्मान दे और सबको एकजुट रखे तो आपको उसके साथ थोड़ी सख्ती दिखानी पड़ेगी. सख्ती दिखाने का मतलब यह है कि आप उनकी हर बात हामी न भरे. अगर वो गलत है तो आप उन्हें तुरंत टोके और उसकी गलती बताएं. क्योंकि हो सकता है कि अधिक प्रेम दिखाने पर वो मनमानी करने लगे या कभी-कभी आपकी बातों को मानने से इंकार भी कर दे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.