Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जिसे 18 महापुराणों में एक माना गया है. आमतौर पर लोग इसे मृत्यु के बाद पढ़ा जाने वाला ग्रंथ मानते हैं, जो आत्मा को सद्गति प्रदान कराता है.


लेकिन गरुड़ पुराण में सुखी, सफल और संपन्न जीवन को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. इसमें विस्तृत तरीके से बताया गया है कि, जीवन कैसे जिएं, क्या करें और किन चीजों से दूर बनाएं. इस ग्रंथ में मृत्यु, पुनर्जन्म और अंत्योष्टि के साथ ही मानव जीवन से भी जुड़ी अहम बातों का जिक्र मिलता है.



आप गरुड़ पुराण में बताई बातों को जीवन में अपनाएंगे तो कष्टों से मुक्त संपन्न जीवन बिताएंगे. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या समस्याओं से घिरे हुए हैं तो गरुड़ पुराण में बताएं इन कामों को जरूर करें. इससे सारी समस्याएं दूर हो जाएगी और मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.



  • सुबह सूर्योदय से पहले उठें. सूर्योदय के बाद या देर से उठने वाले लोग आलसी किस्म के माने जाते हैं और ऐसे लोगों के जीवन में परेशानियां लगी रहती है.

  • गरुड़ पुराण के अनुसार, हमेशा साफ-सुथरे और सुगंधित कपड़े ही पहनें. जो मैले कपड़े पहनते हैं और प्रतिदिन स्नान नहीं करते उनसे मां लक्ष्मी रुष्ट रहती हैं. ऐसे लोगों का जीवन दरिद्रता में बीतता है.

  • दूसरों में कभी कमियां न निकालें. बल्कि हमेशा खुद को बेहतर बनाने में ध्यान दें. ऐसे लोग जो दूसरों में कमियां निकालते हैं, उनके पास भी धन नहीं टिकता है और वे जीवनभर दरिद्र बने रहते हैं.

  • मेहनत करने से कभी दूर ना भागे और ना ही अपनी मेहनत से दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करें.

  • अगर आपके पास धन है तो इसकी कभी घमंड का करें. ऐसे करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. क्योंकि जो लोग धन पाने के बाद अहंकार दिखाते हैं उनके पास मां लक्ष्मी अधिक समय तक नहीं टिकती है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के नीतिसार की 7 बातें, जिससे खुशहाल और समृद्ध बनता है जीवन









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.