Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण ग्रंथ में जीवन को योग्य और खुशहाल बनाने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया गया है. अगर आप इन बातों को अमल करते हैं तो खुशहाल जीवन जी सकते हैं.


गरुड़ पुराण में महिलाओं के बारे में कुछ खास बातें बताई गई है. इन बातों को अमल करने वाली महिलाएं पति का प्रेम पाती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करती हैं. वैसे तो हम सभी यह जानते हैं कि जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव लगे हैं और जीवन सुख-दुख की गाड़ी का पहिया है. लेकिन अगर आप समझदारी के साथ चलते हैं तो इससे जीवन की कठिन राह भी आसान हो सकती है. अन्यथा जरा सी भूल से भी जीवन बर्बाद होते देर नहीं लगेगी. गरुड़ पुराण में महिलाओं के बारे में कुछ खास बातें बताई गई हैं. इसमें ऐसी महिलाओं के बारे में बताया गया है, जोकि अपने पति से प्रेम करती हैं. विवाहित स्त्रियों को गरुड़ पुराण में बताई इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. जानते हैं क्या है वो बातें..



महिलाओं के बारे में जानें ये खास बातें



  • गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, विवाहित स्त्री को अपने पति से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए. ऐसा करने से स्त्रियों की मानसिक स्थिति कमजोर होती है और पति-पत्नी के रिश्तों में प्यार की कमी होती है.

  • शादीशुदा जीवन में पति-पत्नी को हमेशा एक-दूजे पर समर्पित रहना चाहिए. यह वैवाहिक जीवन की अहम कड़ी होती है और इससे आपसी रिश्ते में मजबूती आती है. रिश्तों में मजबूती बनाए रखने के लिए भी पत्नी को अपने पति के साथ रहना चाहिए.

  • किसी भी स्त्री को बुरे चरित्र वाले लोगों से उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए. फिर चाहे ऐसा व्यक्ति आपका मित्र या रिश्तेदार ही क्यों न हो. क्योंकि इन लोगों के बुरे स्वभाव का प्रभाव आपके शादीशुदा जीवन पर भी पड़ सकता है.

  • शादीशुदा महिलाओं को ऐसे लोगों से भी दूर रहना चाहिए, जो आपके पति के विरुद्ध हों. ऐसे लोग जो आपके पति की निंदा या बुराई करें, उनसे फौरन दूरी बनाने में ही समझदारी है.

  • गरुड़ पुराण के अनुसार, शादीशुदा महिला को किसी पराए घर में अधिक दिनों तक नहीं रहना चाहिए. इससे सम्मान में कमी आती है. कहा तो यह भी जाता है महिला को अपने मायके में भी अधिक दिनों तक बिना कारणवश नहीं ठहरना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2023 Date: कामदा एकादशी 1 या 2 अप्रैल कब ? जानें सही तारीख और व्रत पारण समय




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.