Garuda Purana Lord Vishni Niti in Hindi: गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा स्वर्ग-नरक की विस्तृत चर्चा की गई है. स्वर्ग का सुख तो सभी चाहते हैं, वहीं नरक का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. स्वर्ग या नरक किसी ने देखा तो नहीं है, लेकिन नरक का नाम सुनते ही दिमाग में खौलते हुए तेल में तला जाना, खतरनाक वैतरणी नदी को पार करना और विभिन्न प्रकार के दंड भोगने की कल्पना होने लगती है, जिसका जिक्र गरुड़ पुराण में किया गया है.
गरुड़ पुराण में बताई बातों का पालन करने से इंसान बुरे कर्मों से दूर रहता है और सुखी जीवन जीता है. ऐस लोगों को मृत्यु के बाद नरक का मुख भी नहीं देखना पड़ता है. इसलिए गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक और सद्गति प्रदान कराने वाला ग्रंथ माना गया है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कुछ कामों को पुरुषों को नहीं देखना चाहिए. यानी महिलाएं जब ये काम करें तो पुरुष उन्हें न देखें. क्योंकि ये काम महिला के शील यानी चरित्र से जुड़ा होता है. यदि कोई पुरुष ऐसा करता है तो उसे महापापी कहा जाता है और ऐसे लोगों को नरक जाने से कोई नहीं बचा सकत है. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.
- स्तनपान कराते हुए: जब कोई महिला अपने बच्चे को दूध पिलाए या स्तनपान कराए तो ऐसे समय में पुरुष को महिला की ओर नहीं देखना चाहिए. मां का दूध शिशु के लिए आहार है और इसलिए महिला को कभी भी अपने शिशु को दूध पिलाना पड़ सकता है.
- स्नान करते हुए: जब कोई महिला स्नान करे तो ऐसी स्थिति में भी पुरुष को उन्हें नहीं देखना चाहिए. जो पुरुष ऐसा करते हैं वो पाप के भारीदार बनते हैं. क्योंकि शास्त्रों में इसे घोर पाप माना गया है. वहीं महिला को भी ध्यान में रखना चाहिए कि, वह जब नदी-तालाब में स्नान करें तो वस्त्र पहनकर ही करे.
- कपड़े पहनते समय: महिला जब वस्त्र पहन रही हो, तो ऐसी स्थिति में पुरुष को महिला की ओर नहीं देखना चाहिए. ऐसा काम करने से भी आप पाप के भागीदार बनते हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: श्रीहरि के चरणों में स्थान पाते हैं ऐसे काम करने वाले लोग, देखना नहीं पड़ता नरक का मुख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.