Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण 18 महापुराणों में एक आध्यात्मिक ग्रंथ है, जिसे हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. गरुड़ पुराण को विशेषकर लोग घर पर किसी परिजन की मृत्यु के बाद पढ़ा जाने वाला ग्रंथ मानते हैं. क्योंकि इसमें जन्म, मृत्यु, पुनर्जन्म, स्वर्ग, नरक और यमलोक आदि के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है. लेकिन इसी के साथ ही गरुड़ पुराण में जीवन को श्रेष्ठ बनाने के कई उपायों के बारे में भी बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताए नीति-नियमों का पालन करने वाले लोग संकटों से दूर रहते हैं.


गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति में अच्छी-बुरी दोनों तरह की आदतें होती हैं, जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव घर-परिवार और व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. अपनी गलत आदतों के कारण ही व्यक्ति समस्याओं से घिर जाता है. गरुड़ पुराण में दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ गलतियों के बारे में बताया गया है जिसे हम जाने-अनजाने में अनदेखा कर देते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि बाथरूम में की जाने वाली कुछ गलतियां आपके लिए बड़े संकट का कारण बन सकती है. साथ ही इन गलतियों से आपको धन-संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जान लीजिए कि वह कौन से काम हैं, जिन्हें बाथरूम में कभी भी नहीं करना चाहिए.



बाथरूम में भूलकर भी न करें ये काम



  • बहुत से लोग नहाने के बाद बाथरूम को गंदा या गीला ही छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. गंदा बाथरूम दुर्भाग्य का कारण बनता है.

  • बाथरूम जल तत्व से संबंधित स्थान होता है और चंद्रमा को जल का कारक माना जाता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूम में अनावश्यक पानी की बर्बादी न करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर हो सकती है और चंद्र ग्रह से संबंधित कष्ट भी झेलने पड़ सकते हैं.

  • माना जाता है गंदा या गीला बाथरूम होने से घर पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार बहुत तेजी से बढ़ता है जोकि तरक्की के मार्ग में बाधा बनते हैं.

  • वहीं जिन घरों में बाथरूम गंदा होता है वहां राहु-केतु का दोष भी बढ़ने लगता है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन लोगों के साथ जरूरी है कठोर व्यवहार, प्यार से बात करने पर झेलनी पड़ सकती है परेशानी
























Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.