Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है, जोकि वैष्णव संप्रदाय से संबंधित पुराण है. इसके मुख्य देवता भगवान श्रीहरि विष्णु हैं. इसमें जीवन-मरण, पाप-पुण्य, सद्गति, अधोगति, नीति-नियम आदि के जुड़ी कई महत्वपूर्ण व बहुमूल्य बातें बताई गई हैं.


भगवान विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के बीच हुए प्रश्न और उत्तर की श्रृंखला ही 'गरुड़ पुराण' है. इसमें भगवान ऐसी आदतों के बारे में बताते हैं, जो व्यक्ति को दरिद्रता की ओर ले जाती है. जिन लोगों में ऐसी आदतें होती हैं, उन्हें बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए इन आदतों को आज ही छोड़ दें. आइए जानते हैं इन आदतों के बारे में.



  • गंदे वस्त्र पहनना: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, गंदे वस्त्र पहनने वाले कभी आर्थिक रूप से संपन्न नहीं रह सकते हैं. क्योंकि ऐसे लोगों के पास मां लक्ष्मी तनिक देर भी नहीं ठहरती हैं. इसलिए एक बार पहने हुए वस्त्र को दोबारा तब न पहनें जब तक उसे धोकर साफ-सुथरा न कर लिया गया हो.

  • सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद सोना: सूर्योदय होने के बाद भी देर तक सोए रहना और सूर्यास्त के ठीक बाद सोने की आदत से जीवन में दरिद्रता आती है. ऐसे लोग आलसी होते हैं और जीवन में आर्थिक व शारीरिक समस्याओं के घिरे रहते हैं.

  • धन का अहंकार: जिन लोगों को अपनी धन-संपत्ति का घमंड होता है, उनके पास भी मां लक्ष्मी ज्यादा देर नहीं रहती हैं. वहीं जिन लोगों को धन का घमंड हो जाता है वो बौद्धिक रूप से कमजोर होते चले जाते हैं और एक समय इनके पास कुछ नहीं बचता.

  • मेहनत से कामचोरी करना: जो लोग मेहनत करने से बचने का रास्ता ढूंढते हैं वो जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं. गरुड़ पुराण में कहा गया है कि, जो लोग मेहनत से भागते हैं, सफलता भी उनसे दूर भागती है.

  • दूसरों में कमी ढूंढना: कुछ लोगों का स्वभाव होता है कि, वो खुद तो कुछ करते नहीं है, लेकिन दूसरों में कमी निकालने या आलोचना करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे लोगों से दूसरे लोग जल्दी संपर्क बनाना नहीं चाहते हैं. इसलिए इन्हें समाज में मान-प्रतिष्ठा भी नहीं मिल पाती.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: भूलकर भी न पहनें मृत व्यक्ति के कपड़े, जान लीजिए क्या है इसका कारण?













Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.