Garuda Purana: श्रीहरि के चरणों में स्थान पाते हैं ऐसे काम करने वाले लोग, देखना नहीं पड़ता नरक का मुख
Garuda Purana: व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर स्वर्ग या नरक मिलता है. गरुड़ पुराण में ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिससे आपका जीवन सुखी बीतेगा और मृत्यु पश्चात नरक का कष्ट नहीं भोगना पड़ेगा.
Garuda Purana Lord Vishnu in Hindi: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक माना गया है. इसमें भगवान विष्णु द्वारा मृत्यु और मृत्यु के बाद की घटनाओं के बारे में बताया गया है. हम सभी अक्सर यह सुनते हैं कि, मरने के बाद व्यक्ति को स्वर्ग या नरक की प्राप्ति होती है.
गरुड़ पुराण में स्वर्ग और नरक से जुड़े गूढ़ रहस्यों के बारे में बताया है. अच्छे कर्म करने वाले जहां स्वर्ग का सुख भोगते हैं तो वहीं बुरे कर्म वाले पापी जीवआत्मा को मरने के बाद नरक का कष्ट भोगना पड़ता है. यही कारण है कि, गरुड़ पुराण में लिखी बातें और बताए गए नीति-नियम अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करते हैं.
गरुड़ पुराण में ऐसे कार्यों की चर्चा की गई है, जिसे करने वाले लोगों को मृत्यु के बाद नरक का मुख नहीं देखना पड़ता है. इन कामों को करने वालों से भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं और मृत्यु के बाद अपने चरणों में स्थान देते हैं. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.
ये काम आपको सीधे पहुंचाएंगे स्वर्ग लोक
- ऐसे लोग जो अपने पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करते हैं. प्रत्येक एकदाशी के दिन व्रत रखते हैं और एकादशी नियमों का पालन करते हैं, उन्हें भगवान विष्णु के चरणों में स्थान प्राप्त होता है.
- जो लोग गरीब और असहाय के प्रति दया या करुणा भाव रखते हैं, अपने सामर्थ्यनुसार उनकी मदद करते हैं. उन्हें भी मृत्यु पश्चात स्वर्ग की प्राप्ति होती है.
- शाकाहारी भोजन करने वाले लोग जीव हत्या के महापाप से मुक्त रहते हैं. इसलिए जो लोग शाकाहारी भोजन करते हैं, नशीले पदार्थों से दूर रहते हैं और अतिथिजनों का सत्कार करते हैं, ऐसे लोगों को भी मरने के बाद नरक का मुख नहीं देखना पड़ता है.
- जिन लोगों में धन-संपत्ति का घमंड नहीं होता है वो लोग जमीन से जुड़े होते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी सदैव अपनी कृपा बरसाती हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसे लोगों को भी मरने के बाद स्वर्ग लोक में स्थान प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मुसीबत से बचाते हैं गरुड़ पुराण में बताए ये 5 काम, इन्हें करने वालों की सुकून से कटती है जिंदगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.