Garuda Purana: ऐसे लोगों के पास भटकती है प्रेत-आत्माएं, कहीं आप जाने-अनजाने में आप इन्हें आकर्षित तो नहीं कर रहें
Garuda Purana: जाने-अनजाने में हम ऐसे काम करते हैं या अदतें अपना लेते हैं, जिसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ता है. गरुड़ पुराण में ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिससे प्रेत-आत्माएं आकर्षित होती हैं.
Garuda Purana Lord Vishni Niti in Hindi: गरुड़ पुराण का पाठ आमतौर पर घर पर किसी परिजन की मृत्यु के बाद कराया जाता है. मान्यता है कि गरुड़ पुराण का पाठ घर पर कराने से मृतक की आत्मा को सद्गति की प्राप्ति होती है. लेकिन इसी के साथ यह हिंदू धर्म का ऐसा ग्रंथ है, जिसका मानव जीवन से भी गहरा संबंध है.
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा जीवन, मृत्यु, पाप, पुण्य, कर्म और मृत्यु के बाद की घटनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक बतलाया गया है. इस ग्रंथ में बताया गया है कि, मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है और किस कर्म के लिए कैसी सजा दी जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार मृत्यु के बाद आत्मा को स्वर्ग या नरक लोक की प्राप्ति होती है. लेकिन कुछ आत्माएं ऐसी भी होती हैं, जो लोक-परलोक के बीच भटकती रहती हैं. इन्हें नकारात्मक शक्तियां या प्रेत कहा जाता है. ऐसी आत्माओं को जब कोई स्थान प्राप्त नहीं होता तो ये मनुष्य के भीतर प्रेवश करने का प्रयास करती हैं. गरुड़ पुराण में ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है, जिससे आत्माएं आकर्षित हो सकती है.
गरुड़ पुराण में व्यक्ति की ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिससे कि आत्माएं बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं. इन आदतों से व्यक्ति और घर के भीतर आत्माओं का प्रवेश हो सकता है और आत्माएं आपको परेशान कर सकती हैं.
इन लोगों से आकर्षित होती हैं प्रेत-आत्माएं
- इत्र का प्रयोग करने वाले: ऐसे लोग जो बहुत तीव्र सुगंध वाले इत्र या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, उनसे भी प्रेत-आत्माएं आकर्षित होती हैं. इत्र की तीव्र सुंगध इन्हें आकर्षित करती हैं. इसलिए हमें हल्के सुगंध वाले इत्र का ही प्रयोग करें.
- स्नान न करने वाले लोग: जो लोग नियमित रूप से स्नान नहीं करते हैं, उनके आस-पास भी नकारात्मक शक्तियां भटकती रहती है और शरीर में प्रवेश करने का प्रयास करती है. क्योंकि रोज नहीं नहाने वालों का शरीर मैला और दूषित हो जाता है. इसलिए हर व्यक्ति को सुबह नियमित रूप से स्नान करना चाहिए. इससे आप खुद भी सकारात्मकता का अनुभव करेंगे.
- गर्भवती महिलाओं के पास: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, गर्भवती महिलाओं से भी बुरी शक्तियां जल्दी आकर्षित होती है. इसका कारण यह है कि, जब इन आत्मा को कहीं स्थान नहीं मिलता तो ये नया शरीर पाने के लिए हमेशा गर्भवती महिला के पास भटकती हैं. ऐसी आत्माएं गर्भ में पल रहे शिशु पर अपना बसेरा बनाना चाहती है. इसलिए गर्भवती महिला को बड़े-बुजुर्ग अकेले न रहने और सुनसान जगह पर रात में न जाने की सलाह देते हैं.
- धार्मिक कार्य न करने वाले लोग: ऐसे लोग जो कभी पूजा पाठ नहीं करते हैं उनसे भी आत्माएं या नकारात्मक शक्तियों आकर्षित होती है. क्योंकि जिस घर पर कभी पूजा-पाठ नहीं होते या धूप-दीप नहीं जलाए जाते वहांस आत्माओं का ठिकाना बन जाता है. इसलिए हर व्यक्ति को पूजा-पाठ जरूर करना चाहिए.
- बीमार व्यक्ति के पास: ऐसे लोग जो शारीरिक रूप से कमजोर या बीमार होते हैं, उनसे भी आसपास भी आत्माएं बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं. क्योंकि आत्माएं उनके शरीर में प्रवेश करना चाहती हैं. इसलिए व्यक्ति को अपनी सेहत का सबसे अधिक और सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन कामों को करने की न करें भूल, वरना दुर्भाग्य में बदल जाएगा सौभाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.