Garuda Purana: ऐसी स्त्रियों से घर में आती है बरकत, जानें भाग्यशाली पत्नी के गुण
Garuda Purana: महिला के अच्छे-बुरे कर्मों का प्रभाव पति और घर-परिवार पर भी पड़ता है. गरुड़ पुराण में महिलाओं के ऐसे गुणों के बारे में बताया गया है, जो पति और घर-संसार के लिए भाग्यशाली साबित होती है.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: घर के बड़े-बुजुर्गे अक्सर ऐसा कहते हैं कि, ससुराल में जो भी कन्या बहू बनकर आए वह सर्वगुण संपन्न होनी चाहिए. इसलिए घर-परिवार के लोग अपने लाडले के लिए सुंदर, सुशील और गुणी कन्या ढूंढते हैं. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि, लड़के में अवगुण होने चाहिए. बल्कि लड़कों में भी अच्छे गुणों के नियम निर्धारित किए गए हैं.
लेकिन महिला में अच्छे गुणों को इसलिए भी अधिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि हिंदू धर्म में महिला को घर के लिए लक्ष्मी का रूप माना जाता है. महिला अपने अच्छे गुणों से घर संसार की किस्मत बदल देती है. ऐसी महिलाएं अपने पति और ससुराल के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होती है. वहीं यदि महिला निर्गुणी हो तो घर बर्बाद होने में देर नहीं लगती है. साथ ही यदि पत्नी आदर्श न हो तो पति का जीवन भी नरक के समान हो जाता है.
हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पुराण गरुड़ पुराण में आदर्श और गुणी पत्नियों के बारे में बताया गया है. जिन महिलाओं में ये गुण होते हैं, वह अपने पति के लिए सौभाग्य का सूचक मानी जाती हैं और घर-परिवार को खुशहाल बना देती है. आइये गरुड़ पुराण के अनुसार जानते हैं, भाग्यशाली पत्नियों में कौन से गुण होने चाहिए.
ऐसे गुणों वाली पत्नी होती हैं भाग्यशाली
- ऐसी स्त्री जो घर को साफ-सुथरा रखती है वह परिवार के लिए भाग्यशाली साबित होती है. क्योंकि साफ-सुथरे घर पर ही देवी लक्ष्मी का वास होता है और ऐसे घर पर बरकत बनी रहती है.
- ऐसी महिला जो घर आए रिश्तेदारों, अतिथियों व मेहमानों का निस्वार्थ भाव से मान-सम्मान करती है वह भी गुणी कहलाती है. महिला के इस गुण से परिवार का भी मान-सम्मान बढ़ता है.
- जिस महिला में कम संसाधनों में भी गृहस्थी चलाने का गुण होता वह भी गुणी व सुशील कहलाती है. महिला के इस गुण से घर परिवार में कलह-क्लेश नहीं होता है और सुख-शांति बनी रहती है.
- ऐसी महिला जो पति की सही बातों को मानती है, वह भी सुलक्षणा कहलाती है. ऐसे पत्नियों को अपने पति से भी प्रेम मिलता है और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: सारी परेशानी होगी दूर और जीवन रहेगा खुशहाल, बस सुबह-सुबह कर लें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.